पूर्णिया, 6 नवंबर . Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी Thursday को बिहार के पूर्णिया में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. राहुल ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की Government बनने के बाद शिक्षा पर विशेष तौर पर काम किया जाएगा.
राहुल गांधी ने एक बार फिर वोट चोरी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बिहार में लाखों लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए. जिनके वोट काटे गए, उनमें महागठबंधन के वोटर शामिल थे. वोटर लिस्ट में गलत नाम जोड़े गए हैं.
जेन-जी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी को पोलिंग बूथ पर सावधान रहना है. भाजपा के लोग ‘चुनाव चोरी’ करने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन बिहार के युवाओं और जेन-जी को संविधान की रक्षा करनी है. हमें चुनाव चोरी करने वालों को रोकना है और ये हमारी जिम्मेदारी है.
उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथ पर हमें वोट चोरी करने वालों को रोकना है, यही हमारी जिम्मेदारी है.
भाजपा पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वोट चोरी के दम पर ही यह चुनाव जीत रहे हैं. मैंने Haryana चुनाव के बारे में बताया, यह बिहार में भी ऐसा ही कुछ कर सकते हैं, इसलिए युवाओं को इसे रोकना होगा. भाजपा हर जगह ‘वोट चोरी’ कर चुनाव जीत रही है, लेकिन हमें किसी भी कीमत पर बिहार में ‘वोट चोरी’ नहीं होने देनी है.
राहुल गांधी ने बिहार की जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि हमारी महागठबंधन की Government बनने के बाद बिहार Government शिक्षा पर काम करेगी. यह विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के विकास पर ध्यान केंद्रित करेगी. पहले यहां नालंदा विश्वविद्यालय था, जहां दुनिया भर से लोग आते थे.
पेपर लीक का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वर्तमान में जो युवा ईमानदारी से पढ़ाई करता है उसे पेपर लीक का सामना करना पड़ता है. कुछ लोगों को पहले ही एग्जाम का पेपर मिल जाता है. इसलिए मेरा वादा है कि जैसे ही दिल्ली में इंडी गठबंधन की Government बनेगी, हम बेहतरीन विश्वविद्यालय बिहार में बनाएंगे.
–
डीकेएम/एएस
You may also like

7 नवंबर 2025 सिंह राशिफल : करियर में सफलता के योग हैं, लव लाइफ में भी स्थिरता रहेगा

7 नवंबर 2025 धनु राशिफल : पिता की सलाह से भविष्य में होगा लाभ, मन रहेगा प्रसन्न

ये गलती छीन लेगी 1 साल के लिए फ्री मिला ChatGPT GO का सब्सक्रिप्शन, Reddit यूजर ने किया सावधान

7 नवंबर 2025 कर्क राशिफल : आर्थिक लाभ से घर आएंगी खुशियां, पत्नी से तकरार संभव

Stocks to Buy: आज Redington और CCL Products समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के सिग्नल




