जयपुर, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran). Rajasthan भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एस.आई.यू इकाई ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए होमगार्ड पुलिस लाइन, जयपुर में पदस्थ कम्पनी कमांडर चन्द्रशेखर शर्मा को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने बताया कि परिवादी, जो स्वयं एक होमगार्ड है, ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी कम्पनी कमांडर ड्यूटी लगाने के बदले 5,000 रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है. शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी टीम ने ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाई. कार्रवाई के दौरान आरोपी अधिकारी को 4,000 रुपये की रिश्वत स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया.
यह कार्रवाई जयपुर रेंज के उप महानिरीक्षक अनिल क़याल के पर्यवेक्षण में तथा अतिरिक्त Superintendent of Police , एस.आई.यू इकाई, संदीप सारस्वत के नेतृत्व में पुलिस उप अधीक्षक सुरेन्द्र पंचोली एवं उनकी टीम द्वारा की गई.
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है. उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.
You may also like
 - भारत के फाइनल में पहुंचते ही रोने लगीं जेमिमा रोड्रिगेज, बताया क्यों नही मनाया शतक लगाने के बाद जश्न
 - मुंबई: कई घंटों तक बच्चों को बंधक बनाने वाले किडनैपर की मौत, अब तक क्या-क्या पता चला?
 - ट्रक ने आंध्र प्रदेश के दर्शनार्थियों से भरी ट्रैवलर काे मारी टक्कर , दर्जन भर घायल
 - छात्रों के कौशल विकास एवं नवाचार से समाज के लिए नौकरियों का सृजन आवश्यक: प्रो.रोहित रमेश
 - Bihar Election : RJD-कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र नहीं, अपनी रेटलिस्ट जारी की है, छपरा में राहुल-तेजस्वी पर PM मोदी का निशाना





