नई दिल्ली, 29 अप्रैल . भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्य मंगलवार को अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान के लिए रवाना हुए. यह कदम भारत सरकार के उस फैसले का हिस्सा है, जिसमें पाकिस्तानी उच्चायोग की गतिविधियों को सीमित करने और कर्मचारियों की संख्या घटाने का निर्णय लिया गया है.
दिल्ली से रवाना हुए उच्चायोग कर्मियों का सामान विशेष सुरक्षा व्यवस्था के तहत ट्रकों में लादकर अटारी बॉर्डर पहुंचाया गया. अधिकारियों को कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच बॉर्डर तक ले जाया गया, जहां से वे वाघा बॉर्डर पार कर पाकिस्तान पहुंचेंगे. इस दौरान अटारी बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार की ओर से पाकिस्तान के साथ कूटनीतिक रिश्तों में सख्ती बरतने की नीति का हिस्सा है.
हालांकि, विदेश मंत्रालय ने इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. सूत्रों का कहना है कि भारत सरकार ने पाकिस्तानी उच्यायोग के कर्मचारियों की संख्या में कमी करने का निर्देश दिया है, जिसके चलते कई अधिकारी और उनके परिवार वापस भेजे जा रहे हैं. यह कदम दोनों देशों के बीच तनाव को और गहरा सकता है.
अटारी-वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तानी अधिकारियों के रवाना होने के दौरान माहौल तनावपूर्ण रहा. अधिकारियों ने मीडिया से दूरी बनाए रखी और चुपचाप बॉर्डर पार करने की प्रक्रिया पूरी की. उनके चेहरों पर अनिश्चितता और निराशा के भाव साफ देखे जा सकते थे.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए टेरर अटैक के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए हैं. भारत सरकार ने जहां सिंधु जल समझौते को निलंबित कर दिया है, तो वहीं पाकिस्तानी नागरिकों को वापस जाने के लिए कह दिया गया है. इसके अलावा, केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारियों की संख्या में भी कटौती कर दी है, जिसके बाद अब ये सभी कर्मचारी अपने देश रवाना हो रहे हैं. इससे पहले इनके सामान को भी पाकिस्तान भेज दिया गया था, लेकिन पाकिस्तानी उच्यायोग के अधिकारियों ने इस संबंध में मीडिय़ा के सामने किसी भी विषय पर बयान देने से साफ इनकार कर दिया.
–
एसएचके/
The post first appeared on .
You may also like
स्पेशल शरबत: ये 5 शरबत कोलेजन लेवल को तेजी से बढ़ाते हैं, शरीर को ठंडक देते हैं और त्वचा को चमकदार बनाते
स्नेह राणा के पंजे की बदौलत भारत की महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 15 रन से हराया
पीओके लेने की बात कहना भाजपा का सिर्फ चुनावी वादा : उमंग सिंघार
नोएडा : 2.34 करोड़ की लागत से चमकेगी गोदावरी मार्केट की तस्वीर, सीईओ ने किया निरीक्षण
कांग्रेस की 'जिहादी मानसिकता' उजागर, पार्टी को करना चाहिए आत्ममंथन : तुहिन सिन्हा