Patna, 10 नवंबर . बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले Monday को कहा कि बिहार के लोग जंगलराज के रूप में अमावस्या की रात देख चुके हैं और अब पूर्णिमा की रोशनी दिखाई दे रही है. उन्होंने कहा कि एनडीए Government में बिहार विकास के पथ पर चल रहा है. राजद कंफ्यूज भी है और डिफ्यूज भी है.
उन्होंने तेजस्वी यादव को राजद का दूसरा प्रतिनिधि बताते हुए कहा कि वे जनवरी से ही घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि लालू यादव का परिवार लूटने, अराजकता और भ्रष्टाचार के लिए जाना जाता है. ये लोग चुनाव हारने के डर से चुनाव आयोग और Prime Minister पर आरोप लगा रहे हैं.
सम्राट चौधरी ने Patna में एक प्रेस वार्ता में कहा कि इस चुनाव में राजद कहीं लड़ाई में नहीं दिखता है. महागठबंधन के लोग कंफ्यूज हैं. राहुल गांधी तो अभी से ही वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं.
बिहार के उप Chief Minister सम्राट चौधरी ने कहा कि जनता ने भी तय कर लिया कि इनसे कुछ नहीं हो सकता. ये लोग जनता की भलाई के लिए कुछ नहीं कर सकते, ये सिर्फ अपने लिए कर सकते हैं. उन्होंने कहा, “मैं लालू यादव के अत्याचार से राजनीति में आया. अगर उन्होंने मुझे जेल नहीं भेजा होता, तो मैं राजनीति में भी नहीं आता.”
उन्होंने साफ कहा कि राहुल गांधी या लालू यादव का परिवार हो, ये लोकतंत्र को मजाक बनाना चाहते हैं. जनता जानती है कि ये भ्रष्टाचारी हैं और भ्रष्टाचार के प्रतीक भी हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए की Government बनेगी तो हम अदालत जाकर आग्रह करेंगे कि चारा घोटाला, लैंड फॉर जॉब, बाढ़ घोटाला, और अलकतरा घोटाला में जो जमीन जब्त की गई है, उस पर स्कूल और कॉलेज खोले जाएं.
सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि भ्रष्टाचार, अराजकता, और रूल ऑफ लॉ से कभी समझौता नहीं हो सकता है. बिहार के आम लोगों के लिए एनडीए काम करता रहेगा. उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि पहले चरण की तरह दूसरे चरण में भी वे बढ़-चढ़कर मतदान करें और एनडीए Government बनाकर बिहार में कानून का राज और विकास को देखते हुए बिहार को आगे बढ़ाएं. बिहार और विकसित होगा, बिहार और आगे बढ़ेगा.
–
एमएनपी/डीकेपी
You may also like

जीजा से साली ने कर दी ऐसी डिमांड कि टूट गई शादी, बिना दुल्हन के लौटी बारात

दिल्ली धमाका: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले और कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने जताया दुख, धैर्य रखने की अपील

सर! आप तो 2005 से हैं न? सवाल सुनते ही रिपोर्टर पर टूट पड़े बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद

₹3000000 काˈ बीमा, दुल्हन से था ज्यादा प्यारा… इस आदमी की सच्चाई जान ठनक गया बीमा कंपनियों का माथा﹒

पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के डॉक्टर के फरीदाबाद स्थित घर से विस्फोटक बरामद किया, अब तक सात गिरफ्तार




