New Delhi, 7 नवंबर . India की जनजातीय कला हमारे देश की सबसे खूबसूरत और प्राचीन कलाओं में से एक है. यह कला सिर्फ रंगों और आकृतियों का मेल नहीं है, बल्कि यह उन लोगों की जीवनशैली, परंपराओं, मान्यताओं और प्रकृति के साथ उनके गहरे संबंध को भी दिखाती है.
India के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाली जनजातियां अपनी-अपनी विशेष कला शैलियों के लिए जानी जाती हैं, जिनमें हर एक की अपनी पहचान और कहानी होती है.
Maharashtra की वारली कला बहुत प्रसिद्ध है. यह साधारण सी दिखने वाली पर बहुत गहरी भावना वाली कला है. इसमें गोल, त्रिकोण और रेखाओं से मनुष्य, जानवर और पेड़-पौधों की आकृतियां बनाई जाती हैं. यह कला ग्रामीण जीवन, खेती-बाड़ी और त्योहारों के दृश्यों को दर्शाती है.
इसी तरह, मध्य India की गोंड कला भी बेहद आकर्षक होती है. इसमें चमकीले रंगों का उपयोग होता है और चित्रों में लोककथाओं व प्रकृति के प्रतीकों को दिखाया जाता है.
पूर्वी India की संथाल कला मिट्टी के रंगों और प्राकृतिक वस्तुओं से बनाई जाती है. इसमें जनजातीय जीवन के सरल लेकिन गहरे पहलुओं को दिखाया जाता है. बिहार की मधुबनी चित्रकला की तो बात ही निराली है. यह कला घर की दीवारों या कपड़ों पर बनाई जाती है. इसमें देवी-देवताओं, विवाह और त्योहारों के दृश्य रंग-बिरंगे रूप में उकेरे जाते हैं.
Odisha की पटचित्र कला भी बहुत मशहूर है. यह कपड़े या ताड़पत्र पर बनाई जाती है. इसमें पौराणिक कथाएं और भगवान जगन्नाथ के जीवन की झलक देखने को मिलती है. Odisha की ही एक और कला है सौरा चित्रकला, जिसमें ज्यामितीय आकृतियों के माध्यम से देवताओं और मिथकीय कथाओं को दर्शाया जाता है.
Rajasthan और Madhya Pradesh की भील कला में लोककथाएं, प्रकृति और अनुष्ठान से जुड़े सुंदर चित्र बनाए जाते हैं. वहीं, Rajasthan की फड़ चित्रकला बड़े कपड़ों पर देवी-देवताओं और नायकों की कहानियां दिखाती है.
Gujarat और Madhya Pradesh की पिथोरा चित्रकला आशीर्वाद और धार्मिक अनुष्ठानों से जुड़ी होती है. इसे घर की दीवारों पर बनाया जाता है ताकि समृद्धि और सुख-शांति बनी रहे. दक्षिण India में तमिलनाडु की तोड़ा कढ़ाई अपनी सुंदर ज्यामितीय डिजाइन और प्राकृतिक रंगों की वजह से जानी जाती है.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like

नींद मेंˈ गलती से दबा बटन बैंक क्लर्क ने ट्रांसफर कर दिए 2000 करोड़ फिर जो हुआ जानकर चौंक जाएंगे﹒

ना डॉक्टरˈ ना खर्चा… बस ये देसी पेस्ट बना लें और देखें कैसे पीले दांतों की जगह दिखेगी सफेद चमक﹒

कब्ज से राहत पाने के लिए स्वामी रामदेव के 5 प्रभावी उपाय

घर में घुसकर मां-बेटियाें से छेड़छाड़ और मारपीट में दस लाेगाें पर रिपोर्ट दर्ज

करोड़ों की ठगी मामले में फरार पटाखा कारोबारी कादिर ने न्यायालय में किया सरेंडर




