कोलकाता, 4 मई . कोलकाता के ईडन गार्डन्स में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच रविवार को खेला गया आईपीएल का 53वां मुकाबला काफी रोमांचक रहा. हाई स्कोरिंग मैच में राजस्थान की टीम को आखिरी गेंद पर जीत के लिए तीन रन चाहिए थे, लेकिन वह एक रन ही बना सकी और केकेआर ने एक रन से रोमांचक जीत दर्ज कर प्लेऑफ की अपनी उम्मीद कायम रखी है.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रनों का पहाड़ खड़ा किया. जवाब में आरआर 8 विकेट के नुकसान पर 205 रन ही बना पाई.
207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को पारी की चौथी ही गेंद पर पहला झटका वैभव सूर्यवंशी के रूप में लगा. वह दो गेंद पर चार रन बनाकर आउट हुए. केकेआर के कप्तान अजिंक्या रहाणे ने पीछे की ओर दौड़ते हुए उनका शानदार कैच लपका. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे कुणाल सिंह राठौड़ भी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए. उन्होंने 21 गेंद में 34 रन बनाए.
सात ओवर में 66 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद कप्तान रियान पराग ने 45 गेंद पर 95 रनों की धुआंधार पारी खेली. हालांकि वह अपने शतक से चूक गए. मध्यक्रम में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल और वानिंदु हसरंगा बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. हेटमायर 29 (23 गेंद), शुभम दुबे नाबाद 25 (14 गेंद) और जोफ्रा आर्चर 12 (आठ गेंद) ने अंत में कुछ संघर्ष जरूर किया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.
केकेआर की तरफ से मोइन अली, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को दो-दो सफलताएं और वैभव अरोड़ा को एक सफलता मिली.
इससे पहले केकेआर की तरफ से पारी की शुरुआत करने आए विकेटकीपर बल्लेबाज गुरबाज ने 35 रन (25 गेंद) और सुनील नारायण ने 11 रन बनाए. तीसरे नंबर पर कप्तान अजिंक्या रहाणे 30 रन (24 गेंद) और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए अंगक्रिश रघुवंशी ने 44 रन (31 गेंद) बनाए. वहीं, अंत में आंद्रे रसल ने नाबाद 57 रन (25 गेंद) की ताबड़तोड़ पारी खेली. रिंकू सिंह ने छह गेंद पर नाबाद 19 रन बनाए.
आरआर की तरफ से जोफ्रा आर्चर, युधवीर सिंह, महेश तीक्ष्ण और रियान पराग को एक-एक सफलता मिली.
–
एससीएच/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी को ट्रोल किए जाने को महिला आयोग ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण
रहम करो पापा, मां को मत मारो… पर दिल नहीं पसीजा, फोन पर बात करते हुए शमशाद ने शहनाज के पेट में घोप दिया सब्जी काटने वाला चाकू 〥
(अपडेट) भोपाल के लव जिहाद मामले में महिला आयोग की टीम ने पुलिस पर उठाए सवाल
मप्रः इंदौर-भोपाल समेत कई जिलों में तेज आंधी के साथ हुई झमाझम बारिश, ओले भी गिरे
मंदसौरः चलती एंबुलेंस से गिरने से एक व्यक्ति की मौत, परिजनों का आरोप- एंबुलेंस कर्मचारियों ने बीच रास्ते में फेंका