भोपाल, 23 मई . पहलगाम हमले में पाकिस्तान की भूमिका को उजागर करने के लिए भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल दुनियाभर में जा रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के कुछ नेताओं की तरफ से उठाए जा रहे सवालों पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी बताए कि वह आतंकवाद और पाकिस्तान में से किसे जिंदा रखना चाहती है?
प्रतिनिधिमंडल पर उठ रहे सवालों पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “कांग्रेस के मन में क्या चल रहा है, यह कांग्रेस जाने. मगर 140 करोड़ की आबादी वाले देश के प्रत्येक नागरिक के मन और मस्तिष्क में साफ है कि भारत की सेना आतंकवादियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ किया है. पाकिस्तान अपनी आतंकवादी गतिविधियों को बंद नहीं कर रहा, जिसके कारण भारत के सर्वदलीय सांसद दुनिया भर के देशों में जाकर सरकार और उनकी सेना की कार्रवाई की जानकारी देंगे और साथ में पाकिस्तान में जो आतंकवादी ठिकाने बने हैं, उसे भी दुनिया की नजरों में लाएंगे.”
उन्होंने कहा, “हमारी कोशिश है कि दुनिया के सामने पाकिस्तान आतंकवादी देश घोषित किया जाए. पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है और इसके बाद मौजूद परमाणु हथियार विश्व की शांति के लिए खतरा है. पाकिस्तान का खात्मा ही आतंकवाद का खात्मा होगा.”
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी आतंकवाद और पाकिस्तान में से किसे जिंदा रखना चाहती है, यह कांग्रेस की इच्छा होगी, पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए भारत के सभी राजनीतिक दलों और धार्मिक आस्था वाले सांसद इसमें गए हैं. बहुत अच्छे प्रतिनिधिमंडल विदेशों में गए हैं, जो विश्व पटल पर भारत की बातों को रखेंगे.”
भाजपा विधायक ने कहा, “भारत सरकार हमारे देश और सेना की बातों को लेकर प्रतिनिधिमंडल भेज रही है. आतंकवाद के खिलाफ सेना ने जो कार्रवाई की है, उसे दुनिया के समक्ष लाना चाहिए. आतंकवादियों का खात्मा ही भारत का एकमात्र उद्देश्य है.”
–
एससीएच/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
अमेरिकी परमाणु लाइसेंसिंग को तेजी से बढ़ाएगा आगे, ट्रम्प ने एआई बूम और ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ावा देने को भी कहा...
इटावा में घरेलू हिंसा का खौफनाक वीडियो वायरल, पति ने पत्नी को पीटा
Rajasthan: गुर्जर आंदोलन की आहट, गुर्जर महापंचायत का हो चुका ऐलान...
फूलों से सजा गाउन, नजर का काला टीका... देर से ही सही पर Cannes में दिखा आलिया का जलवा, तो ढेर हुईं विदेशी हसीना
मप्र के मंत्री विजय शाह ने तीसरी बार मांगी माफी, बोले- ये मेरी भाषाई भूल थी, हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं