आधार कार्ड हर भारतीय के लिए एक जरूरी दस्तावेज है, जिसका इस्तेमाल सरकारी कामों के साथ पहचान पत्र के रूप में भी किया जाता है. शादी के बाद कई लोगों को अपने आधार कार्ड में नाम बदलवाने की जरूरत पड़ती है. इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि शादी के बाद आधार कार्ड में नाम और पता कैसे बदलें, वह भी बेहद आसान तरीके से.
शादी के बाद आधार कार्ड में नाम कैसे बदलें?शादी के बाद सबसे जरूरी कामों में से एक है आधार कार्ड में नाम अपडेट करवाना. इसके लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें:
नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर जाएं और आधार अपडेट फॉर्म भरें.
अपना 12-अंकों का आधार नंबर, नया पूरा नाम और विवाह प्रमाणपत्र दें.
यदि विवाह प्रमाणपत्र में पति या पत्नी का नाम है, तो उनके आधार कार्ड की कॉपी और आधार लिंकिंग फॉर्म भी दे सकते हैं.
नाम बदलवाने के लिए 50 रुपये फीस जमा करें.
प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको एक यूनिक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) वाली रसीद मिलेगी.
90 दिनों के भीतर आपका नया नाम आधार कार्ड में अपडेट हो जाएगा. आप इसका स्टेटस UIDAI की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.
UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाएं.
My Aadhaar सेक्शन में Update Demographics Data पर क्लिक करें.
अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.
Name ऑप्शन चुनें और नया नाम दर्ज करें.
विवाह प्रमाणपत्र और पति/पत्नी के आधार कार्ड की स्कैन कॉपी अपलोड करें.
50 रुपये फीस का भुगतान करें.
अपडेट होने के बाद सभी विवरण ऑनलाइन देख सकते हैं.
शादी के बाद अगर पता बदलता है तो आप इसे भी आधार कार्ड में अपडेट करा सकते हैं:
नया पता आधार एनरोलमेंट फॉर्म में भरें और नजदीकी सेंटर में जमा करें.
एड्रेस प्रूफ जैसे किराए का एग्रीमेंट, बिजली या पानी का बिल साथ ले जाएं.
विवाह प्रमाणपत्र और जीवनसाथी के आधार कार्ड की कॉपी भी लग सकती है.
सबमिट करने के बाद आपको URN नंबर मिलेगा.
90 दिनों के भीतर नया पता आधार कार्ड में अपडेट हो जाएगा.
You may also like
हिमंत को टिकट मत देना, RSS मानसिकता का है... मदनी ने सोनिया गांधी को लिखा था लेटर, असम के सीएम ने किया पलटवार
झूमर की तरह लटकते पेट को कीजिये मैदान की तरह सपाट, वो भी घर पर इस चमत्कारी उपाय से, जरूर पढ़े`
4 सितंबर को आएगा TVS का नया स्कूटर, नाम हुआ कंफर्म; हीरो और यमाहा को देगा सीधी टक्कर
Sunroof से लेकर Turbo Engine तक, क्या Hyundai Venue है परफेक्ट फैमिली कार?
वाह रे हेल्थ विभाग! AIIMS का ऐसा है हाल, यहां मिल रही है तारीख पर तारीख, ऑपरेशन के लिए नहीं है सामान