पर्थ, 19 अक्टूबर . विराट कोहली ने India की चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है, जिसमें वे बगैर खाता पवेलियन लौट गए. इस मुकाबले से पहले विराट कोहली ने बताया उन्होंने पिछले 15-20 वर्षों से बिल्कुल भी आराम नहीं किया है.
पर्थ में जारी वनडे मैच से पहले कोहली ने रवि शास्त्री और एडम गिलक्रिस्ट के साथ फॉक्स स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा, “सच कहूं तो, पिछले 15-20 सालों में मैंने जितना क्रिकेट खेला, मैंने वास्तव में बिल्कुल भी आराम नहीं किया है. मैंने पिछले 15 वर्षों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शायद सबसे ज्यादा मैच खेले हैं. इस बीच आईपीएल मैच भी खेले. इसलिए मेरे लिए यह एक बहुत ही ताजगी भरा समय था.”
36 वर्षीय कोहली के अनुसार, वह ‘पहले से कहीं ज्यादा फिट’ महसूस कर रहे हैं. कोहली ने बताया कि यह सब शारीरिक तैयारी की वजह से है, क्योंकि मानसिक रूप से उन्हें पता है कि ‘क्या करना है.’
पूर्व कप्तान ने कहा, “मैं पहले जितना फिट महसूस कर रहा हूं. जब आपको पता होता है कि आप खेल सकते हैं, तो आप ताजगी महसूस कर सकते हैं. मानसिक रूप से आपको पता होता है कि मैदान पर क्या करना है. बस शारीरिक तैयारी पर ध्यान देने की जरूरत है.”
कोहली ने कहा, “इस स्तर पर मुझे एहसास हुआ कि अगर मेरा शरीर फिट है. अगर मेरे रिफ्लेक्स अच्छे हैं, तो खेल की समझ अपने आप काम करती है. शरीर को उसी के अनुरूप बनाए रखना जरूरी है. मैं अपनी जिंदगी इसी सोच के साथ जीता हूं. फिलहाल कोई दिक्कत नहीं है. मैं खुद को काफी ताजगी भरा महसूस कर रहा हूं. नेट्स और फील्डिंग सेशन में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं. अब तक सब कुछ ठीक है.”
विराट कोहली ने 18 अगस्त 2008 को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू किया था. साल 2010 में उन्हें टी20 टीम में डेब्यू का मौका मिला, जिसके बाद अगले साल उन्होंने टेस्ट टीम में भी जगह बनाई थी.
टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके विराट कोहली 223 दिनों के बाद वनडे फॉर्मेट खेलने उतरे हैं. कोहली ने इससे पहले 9 मार्च 2025 को पिछला वनडे मैच खेला था.
विराट कोहली ने पर्थ में खेले गए पहले वनडे मैच में 8 गेंदों का सामना किया, लेकिन खाता नहीं खोल सके. उन्हें मिचेल स्टार्क ने कूपर कोनोली के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन वापस लौटाया. India इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरा है.
–
आरएसजी/एएस
You may also like
हरियाणा में बृजेंद्र सिंह के नेतृत्व में बढ़ रहा भाईचारे का संदेश: शमशेर सिंह गोगी
ईशान खट्टर ने इंडस्ट्री में 8 घंटे की शिफ्ट वाली बहस पर शेयर किए अपने विचार
दीपावली को लेकर बयान पर विश्वास सारंग का तंज-अखिलेश यादव को अपना नाम बदल लेना चाहिए
दो फेरे होते ही रुकवा दी गई शादी दूल्हा और` दुल्हन का बताया ऐसा राज़ की हर किसी की फटी की फटी रह गयी आंखें
अखिलेश यादव पर कृष्णा हेगड़े का पलटवार, बोले- सनातन विरोधी मानसिकता बरकरार