New Delhi, 2 अक्टूबर . Madhya Pradesh के खंडवा और उज्जैन में विजयदशमी के दिन हुए हादसों पर Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दुख जताया.
राहुल गांधी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि Madhya Pradesh में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई दुर्घटनाओं में कई लोगों की मृत्यु, जिनमें अधिकतर बच्चे हैं, अत्यंत हृदयविदारक है. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों और बच्चों के अभिभावकों के साथ हैं.
उन्होंने आगे लिखा, “हादसों में घायल लोगों की कुशलता और जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं.”
बता दें कि खंडवा में Thursday को माता की प्रतिमा विसर्जन से लौट रहे ग्रामीणों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिर गई. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है. यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब ट्रैक्टर-ट्रॉली पुलिया पार कर रही थी. अचानक संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में जा गिरी.
मृतकों की पहचान शर्मिला (16 वर्ष), आरती (18 वर्ष), दिनेश (16 वर्ष), उर्मिला (16 वर्ष), गणेश (16 वर्ष), किरण (14 वर्ष), पातलीबाई (22 वर्ष), रेव सिंह (12 वर्ष), आयुष (10 वर्ष), संगीता (16 वर्ष), और चंदा (8 वर्ष) के रूप में हुई.
जानकारी के अनुसार, ट्रॉली में महिलाओं और बच्चों सहित करीब 14 से ज्यादा लोग सवार थे. हादसे के तुरंत बाद अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को बचाने का प्रयास किया.
वहीं, दूसरी घटना उज्जैन के इंगोरिया थाना क्षेत्र स्थित नरसिंह घाट पर विसर्जन अनुष्ठान के दौरान हुई. देवी दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चंबल नदी में गिर गई. इस दुर्घटना में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए.
–
मोहित/पीएसके
You may also like
UPSC NDA और NA II परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित
IND vs WI: मोहम्माद सिराज ने तोड़ा मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड, इस मामले में बने नम्बर वन
बूढ़े चाचा के हाथ लगी जवान` कली` देखकर लोग बोले–घोड़ों को मिल नहीं रही घास गधे खा रहे च्यवनप्राश
Bigg Boss 19 Promo: अभिषेक बजाज और अमल मलिक के बीच हुई हाथापाई, खूब दीं गंदी गालियां, अशनूर के कारण हुआ झगड़ा
भारी बारिश के दौरान हुआ रावण दहन, बुराई पर अच्छाई की जीत का दिया संदेश