मोगा, 24 अक्टूबर . पंजाब Government की ओर से नशे के खिलाफ चलाई जा रही ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ मुहिम के तहत मोगा Police को एक बड़ी सफलता मिली है. मोगा नगर निगम और Police ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नशे के धंधे से जुड़ी अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया है.
यह कार्रवाई लाल सिंह रोड स्थित साधा वाली बस्ती में की गई, जहां अरुण कुमार और राहुल कुमार नामक दो भाइयों की ओर से गलत तरीके से धन अर्जित कर बनाई गई इमारत को निगम ने Police बल की मौजूदगी में बुलडोजर से गिरा दिया.
जानकारी के अनुसार, अरुण और राहुल लंबे समय से नशे के कारोबार में शामिल थे. इनके खिलाफ अब तक कई थानों में 8 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 3 मामले एनडीपीएस एक्ट के तहत हैं. इन मामलों में कमर्शियल क्वांटिटी की नशे की बरामदगी भी शामिल रही है.
Police की जांच में यह सामने आया है कि इन दोनों ने नशीली सामग्री बेचकर अवैध तरीके से संपत्ति बनाई थी, जिसे अब Government के नशामुक्त पंजाब अभियान के तहत जब्त कर गिराया गया.
कार्रवाई के दौरान मोगा के एसएसपी अजय गांधी, नगर निगम के अधिकारी और भारी Police बल मौके पर मौजूद रहे. इमारत को गिराने की पूरी प्रक्रिया प्रशासन की देखरेख में की गई.
एसएसपी अजय गांधी ने बताया कि पंजाब Police और प्रशासन मिलकर नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं. जो लोग नशे के कारोबार में शामिल हैं, वे तुरंत यह काम छोड़कर सही रास्ते पर लौट आएं, अन्यथा उनकी अवैध कमाई से बनाई गई संपत्तियों पर भी इसी तरह कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा कि Government की यह मुहिम नशे के खिलाफ जारी है और मोगा जिला प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि नशा बेचकर अर्जित संपत्ति को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से इलाके में लोगों ने राहत की सांस ली है और नशा मुक्त पंजाब की दिशा में यह कदम एक बड़ी पहल माना जा रहा है.
एसएसपी अजय गांधी ने आगे कहा कि नशे में शामिल और लोगों की संपत्ति चिह्नित की जा रही है, जल्द ही उन पर भी कार्रवाई की जा सकती है. हमारा मकसद है मोगा को नशा मुक्त बनाना.
–
एसएके/पीएसके
You may also like

'भारत स्वास्थ्य क्षेत्र में नए आयाम छू रहा', दिल्ली एम्स के दीक्षांत समारोह में जेपी नड्डा ने युवा डॉक्टरों से की खास अपील

East Central Railway Apprentice: 1149 पदों पर आवेदन करने का आज आखिरी मौका, चेक कर लें डिटेल्स

इंदौर में दो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों के साथ यौन हिंसा, अभियुक्त गिरफ़्तार

एनडीए सरकार ने बिहार को जंगलराज से मुक्ति दी और परिवारवाद समाप्त किया: अमित शाह

IND vs AUS: दो लगातार डक के बाद पहला रन, वो मिलियन डॉलर मुस्कान, किंग कोहली की इस अदा पर फिदा हुआ सोशल मीडिया




