रांची, 4 अक्टूबर . भारतीय क्रिकेट टीम ने Ahmedabad में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट को तीसरे दिन के दूसरे सत्र में पारी और 140 रन से जीत लिया. India की जीत के बाद क्रिकेट कोच मानिक घोष ने कहा है कि भारतीय टीम अब पहले वाली टीम नहीं रह गई. वह अन्य टीमों से काफी आगे निकल चुकी है.
से बात करते हुए मानिक घोष ने कहा, “भारतीय क्रिकेट काफी आगे निकल चुका है. दुनिया का कोई भी देश हम पर आसानी से जीत दर्ज करने की नहीं सोच सकता. India ने वेस्टइंडीज को तीसरे दिन ही पारी से हरा दिया. यह आसान नहीं है. ये भारतीय क्रिकेट की ताकत को दिखाता है.”
उन्होंने कहा, “भारतीय टीम में बहुत गहराई आ गई है. इस मैच में केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शतक लगाए. यह बताता है कि किसी एक बल्लेबाज को आउट कर विपक्षी टीम चैन की सांस नहीं ले सकती. गेंदबाजी में भी यही हाल है. हमारे पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव हैं. जडेजा गेंदबाजी में अहम भूमिका निभाते हैं. ऐसे में टीम इंडिया को हराना बेहद मुश्किल हो चुका है.”
मानिक घोष ने कहा, “भारतीय टीम की सबसे अच्छी बात यह है कि तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग खिलाड़ी हैं. पहले लगभग एक ही टीम तीनों फॉर्मेट खेलती थी. अब परिदृश्य बदल चुका है. हर फॉर्मेट में अलग-अलग खिलाड़ी हैं और सभी मिलकर मजबूत टीम बनाते हैं.”
भारतीय टीम ने हाल ही में टी20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप के फाइनल में Pakistan को हराकर खिताब जीता था. टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव थे. वहीं, टेस्ट में शुभमन गिल कप्तान हैं. इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन के बाद गिल की कप्तानी में India ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में हरा दिया है. शुभमन गिल को अब वनडे फॉर्मेट का भी कप्तान बना दिया गया है. वह ऑस्ट्रेलिया सीरीज से वनडे फॉर्मेट में कप्तानी की शुरुआत करेंगे.
–
पीएके
You may also like
महिला पर सांप का हमला: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
Tax Inspector Vacancy 2025: ग्रेजुएट के लिए निकली स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर की 300+ वैकेंसी, 17 अक्टूबर तक भरें फॉर्म
मणिपुर में नई सरकार गठन की प्रक्रिया तेज, बीजेपी विधायक दिल्ली पहुंचे
पत्नी के कपड़े पहनता था पति` पहले` समझी मजाक. फिर करवाते दिखा कुछ ऐसा हुई बेहोश
आज का मौसम 05 अक्टूबर 2025: दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान-बारिश का अलर्ट, यूपी में भी झमाझम के आसार... वेदर अपडेट