New Delhi, 4 सितंबर . दिल्ली के रघुबीर नगर थाना ख्याला की पुलिस ने एक ठगबाज को गिरफ्तार किया है.
आरोपी की पहचान मोहम्मद परवेज, पुत्र नासिर मलिक, निवासी पुराना मुस्तफाबाद, दिल्ली के रूप में हुई है. उसके पास से अपराध में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.
घटना 30 अगस्त को हुई थी, जब शिकायतकर्ता को शिवाजी एन्क्लेव के पास दो मोटरसाइकिल सवारों ने ठगा था. उन्होंने शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन कांच के टुकड़े से बदलकर धोखाधड़ी की.
शिकायत के आधार पर थाना ख्याला में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. इसके बाद पुलिस अधीक्षक रघुबीर नगर की एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें उपनिरीक्षक नरेश कुमार, हेड कांस्टेबल कृष्ण, हेड कांस्टेबल रोहिताश, कांस्टेबल संजय, कांस्टेबल प्रकाश और कांस्टेबल साजिद शामिल थे.
इस टीम ने ख्याला थाना प्रभारी की निगरानी और तिलक नगर के सहायक पुलिस आयुक्त के मार्गदर्शन में जांच शुरू की.
पुलिस ने इलाके के लगभग 50 सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए और उनका विश्लेषण कर आरोपी की पहचान की. इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई और मोहम्मद परवेज को गिरफ्तार कर लिया गया.
पूछताछ में उसने अपने साथी वसीम, निवासी मेरठ, उत्तर प्रदेश के साथ मिलकर ठगी करने की बात कबूल की. अपराध में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है, जबकि सह-आरोपी वसीम की तलाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं.
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिली है. रघुबीर नगर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.
पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कानून व्यवस्था कायम रहे.
–
एसएचके/एबीएम
You may also like
सरकार की बड़ी सौगात: हेल्थ इंश्योरेंस पर GST हटाया गया!
झील` किनारे बॉयफ्रेंड के साथ बर्थडे मना रही थी बेटी, पीछे से आया पिता… फिर आगे जो हुआ
तेज प्रताप ने तो तेजस्वी यादव को नचनिया कह दिया, लालू के दोनों लालों के बीच ही सियासी संग्राम?
Bihar Assembly Election 2025 Dates: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कब?, 2015 और 2020 में पार्टियों को मिली सीटों का आंकड़ा देखिए
नहीं थम रहा है Indian क्रिकेटरों के संन्यास का सिलसिला, अब इस दिग्गज ने कहा अलविदा