Patna, 5 सितंबर . राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने Friday को ‘संवैधानिक अधिकार, परिसीमन सुधार’ महारैली का आयोजन किया. Patna के मिलर हाई स्कूल मैदान में आयोजित इस रैली में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए.
उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी रैली की सफलता पर खुशी जताते हुए दावा किया कि बिहार में एनडीए के पक्ष में जबरदस्त लहर है और एक बार फिर एनडीए की सरकार सत्ता में आएगी. साथ ही, उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग बिहार का अपमान करने के लिए फूहड़ बयानबाजी पर उतर आए हैं.
रैली के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उन्हें इतनी बड़ी संख्या में समर्थकों के आने की उम्मीद नहीं थी. उन्होंने कहा कि कल्पना से ज्यादा लोग आए, इसके लिए हम सभी का आभार मानते हैं. यह भीड़ इस बात का संकेत है कि एनडीए सरकार अच्छा काम कर रही है और इसे फिर से सत्ता में लाना है; इसी भाव के साथ बड़ी संख्या में लोग रैली में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर उनकी पार्टी की सभी क्षेत्रों में तैयारी पूरी है.
उन्होंने कहा कि इस रैली की सफलता इस बात का प्रमाण है कि लोग एकजुट होकर एनडीए सरकार को फिर से मजबूत करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि सभी लोग एक साथ आए और इस आयोजन को सफल बनाया. हम उन सभी का धन्यवाद करते हैं.
कांग्रेस की केरल इकाई द्वारा बिहार की तुलना ‘बीड़ी’ से किए जाने वाले बयान पर उपेंद्र कुशवाहा ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग इस तरह फूहड़पन पर उतर आएंगे, यह सोचना भी आश्चर्यजनक है. असलियत यह है कि कांग्रेस को पता चल गया है कि बिहार में उनका कुछ होने वाला नहीं है. इसी व्याकुलता और गुस्से में वे इस तरह के बयान दे रहे हैं. यह बिहार की जनता का अपमान है और इससे बड़ा अपमान और क्या होगा.
–
पीएसके
You may also like
सिर्फ 1 रुपये में पाएं 101 रुपये का सामान! जियो मार्ट का धमाकेदार ऑफर, जानें पूरा तरीका
कौन हैं चैतर वसावा? जिन्हें 63 दिन के बाद विधानसभा सत्र के लिए मिली 3 दिन की पैराेल, अब चार्जशीट ने बढ़ाया संकट
प्रधानमंत्री दौरा : नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर भी पंहुचे धर्मशाला,पार्टी नेताओं से की चर्चा
डीएमएफटी फंड घोटाले के सरगना हैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: बाबूलाल
कर्मकांड एवं पौरोहित्य डिप्लोमा में आवेदन 10 सितंबर तक