हरदोई, 24 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में Police और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए. मुठभेड़ कोतवाली देहात क्षेत्र के सीतापुर रोड पर रंजीतपुरवा के पास हुई.
Police ने मेवाराम और अभिषेक नाम के इन दोनों बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान ये बदमाश घायल हो गए थे, इनके पैर में गोली लगी है. दोनों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित था. Police ने मौके से एक पिकअप वाहन, 14 हजार रुपए की नकदी, दो अवैध तमंचे, दो जिंदा कारतूस और चार खोखा कारतूस बरामद किए.
Police के अनुसार, यह मुठभेड़ उस समय हुई जब कोतवाली देहात Police को सूचना मिली कि कुछ बदमाश सीतापुर रोड क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना के आधार पर Police ने क्षेत्र में नाकाबंदी शुरू की और संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी की. रात के समय रंजीतपुरवा के पास Police ने एक पिकअप वाहन को रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने Police पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में Police ने भी गोलीबारी की, जिसमें मेवाराम और अभिषेक के पैर में गोली लगी. दोनों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.
जांच में पता चला कि ये बदमाश हाल ही में एक सैल्समैन के साथ हुई लूट की घटना में शामिल थे. मेवाराम और अभिषेक लंबे समय से लूट और अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त थे. बरामद पिकअप वाहन को बदमाशों ने लूट की घटनाओं के लिए इस्तेमाल किया था. Police ने वाहन को जब्त कर लिया और इसकी जांच शुरू कर दी है कि यह कहीं चोरी का तो नहीं.
मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. Police अन्य संभावित साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक घायल बदमाशों का इलाज चल रहा है और उनसे पूछताछ के आधार पर अन्य अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.
स्थानीय लोगों ने Police की इस कार्रवाई की सराहना की है. Police ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाने में दें.
–
एकेएस/एएस
You may also like

AUS vs IND: लोग उंगली उठाना... खाता खोलने के लिए जूझ रहे विराट कोहली, आर अश्विन ने क्या कह दिया

एमएलएस कप : मेसी का 'डबल धमाका', इंटर मियामी ने प्लेऑफ के पहले मैच में नैशविले को हराया

शटडाउन से घुटने लगा है अमेरिका की इकॉनमी का दम, छोटे कारोबारियों पर सबसे ज्यादा असर

आखिर क्यों तीसरे वनडे में नहीं खेले नीतीश रेड्डी? जानिए वजह

Army School Jobs 2025: आर्मी स्कूल में टीचिंग नॉन-टीचिंग की वैकेंसी, 10वीं पास से ग्रेजुएट तक को मौका, लास्ट डेट नजदीक




