(Udaipur Kiran) साल 2025 में शानदार कैमरा क्वालिटी और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए अब आपको महंगे फ्लैगशिप स्मार्टफोन की जरूरत नहीं है. भारत में ₹30,000 से कम के प्राइस सेगमेंट में अब ऐसे कई स्मार्टफोन्स मौजूद हैं जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS), टेलीफोटो ज़ूम, हाई-रेज़ॉल्यूशन सेंसर, और AI फोटोग्राफी टूल्स जैसे फीचर्स के साथ आते हैं. चाहे आप इंस्टाग्राम के लिए शूट करते हों, व्लॉग बनाते हों या बस हर रोशनी में भरोसेमंद फोटो चाहते हों — ये हैं 2025 के टॉप कैमरा स्मार्टफोन ₹30,000 से कम में.
1. Vivo V60e
Vivo V60e में 200MP का मेन कैमरा दिया गया है, जो Samsung के HP9 सेंसर और OIS सपोर्ट के साथ आता है. इसके अलावा इसमें 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा मिलता है. फोन में Aura Light और भारत का पहला AI Festival Portrait मोड शामिल है, जो लो-लाइट पोर्ट्रेट्स को और भी बेहतर बनाता है.
फोन में 6.77-इंच FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1900 निट्स पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है. यह MediaTek Dimensity 7360 Turbo चिपसेट पर चलता है और Android 15 आधारित Funtouch OS 15 पर काम करता है. Vivo तीन बड़े OS अपडेट और पांच साल की सिक्योरिटी सपोर्ट की गारंटी दे रहा है.
कीमत: ₹29,999 (8GB + 128GB)
2. Motorola Edge 60 Pro
Motorola Edge 60 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP मेन सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस (ऑटोफोकस और मैक्रो सपोर्ट के साथ) और 10MP 3x टेलीफोटो कैमरा शामिल हैं. इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा भी है जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है.
फोन में 6.7-इंच 1.5K pOLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस दी गई है. यह Dimensity 8350 Extreme SoC से लैस है और Android 15 पर चलता है. इसमें IP68/IP69 रेटिंग, MIL-STD-810H ड्यूराबिलिटी और 90W फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी है.
कीमत: ₹29,999 (8GB + 256GB)
3. Nothing Phone (3a) Pro
Nothing Phone (3a) Pro कंपनी का सबसे किफायती मॉडल है, जिसमें 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. इसके रियर सेटअप में 50MP मेन कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल हैं. 50MP पेरिस्कोप लेंस 6x इन-सेंसर और 60x डिजिटल ज़ूम की सुविधा देता है. फ्रंट पर भी 50MP कैमरा दिया गया है जो 4K वीडियो सपोर्ट करता है.
इसमें 6.77-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस है. यह Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट पर आधारित है और Android 15 आधारित Nothing OS 3.1 पर चलता है. फोन में 50W PD फास्ट चार्जिंग और Glyph इंटरफेस के साथ Essential Key फीचर भी है.
कीमत: ₹29,999 (8GB + 128GB)
4. Vivo T4 Pro
Vivo T4 Pro में डुअल 50MP रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है. इसमें Sony IMX882 सेंसर (OIS के साथ) और 50MP 3x टेलीफोटो कैमरा (OIS सपोर्ट) शामिल हैं. साथ ही 2MP डेप्थ सेंसर और 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है.
यह Snapdragon 7 Gen 4 SoC पर चलता है और 6.77-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 5000 निट्स है. फोन Android 15 आधारित Funtouch OS 15 पर चलता है और इसमें चार बड़े Android अपडेट और छह साल की सिक्योरिटी पैच सपोर्ट दी गई है. इसकी 6500mAh बैटरी 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
कीमत: ₹27,999 (8GB + 128GB)
5. Realme 15 Pro 5G
Realme 15 Pro 5G में डुअल 50MP कैमरा सेटअप है, जिसमें Sony IMX896 मेन सेंसर (OIS के साथ) और OV50D अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल हैं. फोन में 50MP फ्रंट कैमरा भी है जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग (60fps तक) को सपोर्ट करता है.
यह 6.8-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 6500 निट्स पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है. यह Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर पर आधारित है और Android 15 आधारित realme UI 6.0 पर चलता है. इसमें 7000mAh की बैटरी और 80W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट है.
कीमत: ₹28,999 (8GB + 128GB)
You may also like

अजीतमल में हुआ नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट, दूधिया रोशनी से जगमग रहा मंडी समिति मैदान

बाइक पुलिया से टकराई, युवक की मौत

वैदिक मंत्रों के बीच हुई घर वापसी, धर्म रक्षा मंच के कार्यक्रम में लौटे पांच लोग सनातन धर्म में

आंधी-तूफान का खतरा! उत्तर प्रदेश में मौसम लेगा करवट, तैयार रहें!

एक झटके में 1,600 रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ सोना, चांदी भी धड़ाम, जानिए अब क्या रह गई है कीमत




