Mumbai , 9 नवंबर . Actress माधुरी दीक्षित काम से ब्रेक लेकर खूबसूरत वादियों में पल बिताती नजर आईं. Sunday को social media पर वीडियो को पोस्ट कर उन्होंने फैंस को झलक दिखाई.
माधुरी, अक्सर social media पर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के ऐसे मोमेंट्स शेयर कर अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं.
social media प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो को पोस्ट करते हुए माधुरी ने कैप्शन में लिखा, “ये वादियां, ये खामोशी, और बस एक पल.” पहाड़ी वादियों और हरियाली के बीच शांति के पल बिताती माधुरी का यह वीडियो देखते ही बन रहा है, जिसमें वह ब्लैक कलर के ऊनी ड्रेस में पहाड़ों की हरियाली और खुले आसमान के नजारों के बीच खामोशी में खोई नजर आईं.
माधुरी की पोस्ट पर फैंस कमेंट्स करते नजर आए. एक फैन ने लिखा, “माधुरी मैम, आपकी मुस्कान ही इस खामोशी को और खूबसूरत बना देती है.” वहीं दूसरे ने कहा, “वादियों में आपका खूबसूरत पल.” तीसरे ने लिखा, “कितनी सुंदर हैं ये वादियां और आपके होने से और भी सुंदर बन गया.”
वर्कफ्रंट की बात करें तो माधुरी ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आईं, जिसमें कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी के साथ उनका रोल खूब सराहा गया. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. साल 2024 में वे अपनी मराठी प्रोडक्शन ‘पंचक’ में भी दिखीं, जो एक कॉमेडी ड्रामा है.
उनकी अपकमिंग वेब सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ हैं. यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज है, जिसमें माधुरी पहली बार सीरियल किलर का नेगेटिव रोल निभा रही हैं. डायरेक्टर नागेश कुकूनूर के डायरेक्शन में बनी यह सीरीज फ्रेंच शो का रीमेक है.
माधुरी डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ का भी बतौर जज हिस्सा रह चुकी हैं.
–
एमटी/एएस
You may also like

काली और कल्याणी बनें, लेकिन बुर्के वाली ना बनें... साध्वी प्राची हिंदुस्तान की बेटियों को मंच से क्या बोल गईं?

'मैं चोर नहीं हूं साहब, सत्य की खोज में निकला हुआ हूं, चाहता हूं कि पृथ्वी पर शांति आए'; पुलिस ने सवाल पर युवक ने दिया अनोखा जवाब

सोने-चांदी की कीमतों में इस हफ्ते हुआ मामूली बदलाव, आने वाले समय में भी सीमित दायरे में रह सकते हैं दाम

जिस व्यक्तिˈ के मोबाइल नंबर का अंतिम अंक होता है ये, उसके पास कभी पैसों की कमी नहीं होती!﹒

इस कंगाल मुस्लिम देश में मिला जमीन में दफन खजाना, अरबों डॉलर आंकी गई कीमत, पाकिस्तान नहीं है नाम




