Next Story
Newszop

कांग्रेस को बिहार में हार का डर, इसलिए राहुल गांधी लगा रहे आरोप: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर

Send Push

हमीरपुर, 24 अगस्त . भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर ने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि अभी तक 90 चुनाव राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस हार चुकी है और अब बिहार में भी यही डर कांग्रेस को सता रहा है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर Sunday को हमीरपुर के टाउन हॉल में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत हुआ. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ जैसे आरोपों का जवाब दिया.

पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी चुनाव हारने के बाद वीवीपैट, ईवीएम और निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाते रहे हैं. कांग्रेस ने इस बार प्रीप्लानिंग की है. वह बिहार में चुनाव हारने वाले हैं, इसलिए पहले ही आरोप लगा रहे हैं. एसआईआर पर Supreme court के फैसले का जिक्र करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि पूरे विषय पर Supreme court ने विस्तार से सुनवाई की और निर्णय दिए. अगर राहुल गांधी या अन्य विपक्षी दलों का संवैधानिक संस्थाओं से विश्वास उठ चुका है तो यह दुर्भाग्य है.

इस दौरान, भाजपा सांसद ने राहुल गांधी और अन्य विपक्षी दलों को कांग्रेस का इतिहास याद दिलाया. उन्होंने कहा, “जब राजीव गांधी की हत्या हुई, उस समय देश में चुनाव चल रहे थे. चुनाव आयोग ने उस समय एक सीट नहीं, बल्कि पूरे देश का चुनाव स्थगित कर दिया था. कांग्रेस के समय चुने गए चुनाव आयुक्त बाद में पार्टी में चले गए. राहुल गांधी अगर इतिहास में देखेंगे तो पता चलेगा कि कांग्रेस ने संवैधानिक संस्थानों का दुरुपयोग किया. इंदिरा गांधी को जब प्रधानमंत्री का पद छोड़ना पड़ा, तो इसका कारण 1971 के चुनाव में पूर्ण सत्ता का दुरुपयोग था.”

अनुराग ठाकुर ने दावा किया कि भाजपा सरकार में संवैधानिक संस्थानों को मजबूत करने का काम किया गया. ये संस्थाएं अब स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से काम करती हैं.

डीसीएच/केआर

Loving Newspoint? Download the app now