नोएडा, 4 अक्टूबर . नोएडा प्राधिकरण ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2025 में बेहतर प्रदर्शन करने और शहर को और अधिक स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के उद्देश्य से एंटी-प्लास्टिक अभियान को तेज कर दिया है. प्राधिकरण ने स्पष्ट कर दिया है कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध का शत-प्रतिशत अनुपालन कराया जाएगा और इसके लिए लगातार अभियान चलाए जाएंगे.
दरअसल, केंद्र Government ने 1 जुलाई 2022 से पूरे देश में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया था. इस आदेश को लागू करने और नोएडा को प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने के लिए प्राधिकरण लगातार जागरूकता अभियान चलाता आ रहा है. इन अभियानों के तहत दुकानदारों और आम नागरिकों को कपड़े के थैले का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाता है. वहीं, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर आर्थिक दंड भी लगाया जाता है.
इसी क्रम में Saturday को प्राधिकरण ने सेक्टर-34 स्थित एवरग्रीन मार्केट, ओम डेयरी और अमलतश मार्केट में विशेष एंटी-प्लास्टिक ड्राइव चलाई. यह अभियान इंदु प्रकाश सिंह (जन स्वास्थ्य) एवं गौरव बंसल, परियोजना अभियंता (जन स्वास्थ्य) के नेतृत्व में संचालित हुआ. अभियान के दौरान प्राधिकरण की टीम ने दुकानदारों को जागरूक किया और सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करने की अपील की.
कार्रवाई के दौरान तकरीबन 50 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त की गई. इसके अलावा, जिन दुकानदारों के पास प्लास्टिक पाया गया, उन्हें चेतावनी दी गई कि दोबारा पकड़े जाने पर उन पर आर्थिक दंड लगाया जाएगा. अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इस अभियान के दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर पारूल रौथाण, आईईसी एक्सपर्ट अभिज्ञानम, गाइडेड फॉर्च्यून समिति (एनजीओ) के सदस्य और स्थानीय Police भी मौजूद रहे.
नोएडा प्राधिकरण ने बाजार में मौजूद सभी नागरिकों से अपील की कि जब भी वे खरीदारी के लिए निकलें तो कपड़े का थैला साथ लेकर जाएं. साथ ही, शहर को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाने के इस मिशन में प्राधिकरण का सहयोग करें.
—
पीकेटी/पीएसके
You may also like
महिला पर सांप का हमला: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
Tax Inspector Vacancy 2025: ग्रेजुएट के लिए निकली स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर की 300+ वैकेंसी, 17 अक्टूबर तक भरें फॉर्म
मणिपुर में नई सरकार गठन की प्रक्रिया तेज, बीजेपी विधायक दिल्ली पहुंचे
पत्नी के कपड़े पहनता था पति` पहले` समझी मजाक. फिर करवाते दिखा कुछ ऐसा हुई बेहोश
आज का मौसम 05 अक्टूबर 2025: दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान-बारिश का अलर्ट, यूपी में भी झमाझम के आसार... वेदर अपडेट