बांसवाड़ा, 25 सितंबर . Prime Minister मोदी ने Rajasthan के बांसवाड़ा में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसके साथ पीएम मोदी ने यहां 15,000 से अधिक नियुक्ति पत्र भी बांटे और तीन ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई. इस दौरान पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा.
पीएम मोदी ने कहा कि Rajasthan की धरती से आज बिजली क्षेत्र में India के सामर्थ्य का एक नया अध्याय लिखा जा रहा है. आज Rajasthan , Madhya Pradesh, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और Maharashtra में 90 हजार करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट शुरू हुए हैं. यह दिखाता है कि आज देश बिजली की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है, और इस रफ्तार में देश का हर हिस्सा शामिल है. हर राज्य को प्राथमिकता दी जा रही है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की Government ने बिजली के महत्व पर ध्यान ही नहीं दिया. जब 2014 में आपने मुझे सेवा का अवसर दिया और जब मैंने दायित्व संभाला, तब India के 2.5 करोड़ घर ऐसे थे जहां बिजली का कनेक्शन नहीं था. आजादी के 70 साल बाद भी देश के 18,000 गांवों में बिजली के खंभे तक नहीं लगे थे. देश के बड़े-बड़े शहरों में घंटों तक बिजली कटौती होती थी और गांवों में तो 4-5 घंटे बिजली आ जाए, यह बड़ी बात मानी जाती थी.
उन्होंने कहा कि 2014 में हमारी Government ने इन हालातों को बदलने का संकल्प लिया और हमने देश के हर गांव तक बिजली पहुंचाई. हमने 2.5 करोड़ घरों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया, और जहां-जहां तार पहुंचे, वहां बिजली भी पहुंची. इससे लोगों की जिंदगी आसान हुई और नए-नए उद्योग भी स्थापित हुए. 21वीं सदी में जिस देश को तेजी से विकास करना है, उसे अपने यहां बिजली उत्पादन बढ़ाना ही होगा. इसमें सबसे सफल वही देश होंगे, जो स्वच्छ ऊर्जा में आगे रहेंगे. इसलिए हमारी Government स्वच्छ ऊर्जा के अभियान को जनआंदोलन बनाकर आगे बढ़ा रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने Rajasthan को लूटकर जो जख्म दिए, उसे भरने का काम हमारी Government कर रही है. कांग्रेस Government में Rajasthan पेपर लीक का केंद्र बन गया था, जल जीवन मिशन को भी कांग्रेस ने भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया था, महिलाओं पर अत्याचार चरम पर था और बलात्कारियों को संरक्षण दिया जा रहा था. कांग्रेस Government में बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ जैसी जगहों पर अपराध और अवैध शराब का कारोबार खूब पनपा. जब आपने भाजपा को मौका दिया, तब हमने कानून व्यवस्था को मजबूत किया और विकास परियोजनाओं में तेजी लाई. आज भाजपा Government Rajasthan को तेज विकास की राह पर आगे बढ़ा रही है.
Prime Minister मोदी ने आगे कहा कि आज से 11 साल पहले, कांग्रेस के समय हालात कितने खराब थे, क्योंकि कांग्रेस Government देशवासियों का शोषण करने में लगी हुई थी. कांग्रेस Government देश के लोगों को ही लूट रही थी. कांग्रेस के समय में टैक्स और महंगाई दोनों आसमान पर थे. जब आपने मोदी को आशीर्वाद दिया, तब हमने कांग्रेस की लूट को बंद किया.
–
एसके/जीकेटी
You may also like
Shocking: 15 साल की लड़की को नशीला पदार्थ खिलाकर 18 महीने तक बार बार रेप, फिल्म में काम दिलाने का लालच
भारत बनाम वेस्टइंडीज : फैंस को उम्मीद, मुकाबले के तीसरे ही दिन जीत दर्ज करेगी टीम इंडिया
Rajasthan: गृहमंत्री अमित शाह 13 अक्टूबर को आएंगे जयपुर, करेंगे इस खास काम की...
भूमध्यसागर से कॉकस तक... तुर्की के करीब भारतीय नौसेना बार बार भेज रही युद्धपोत, ये तीन देश कैसे कर रहे भारत की मदद?
Akshaya Navami 2025 : इस दिन बन रहा है खास योग, मां लक्ष्मी और विष्णु की पूजा से बरसेगा धन