New Delhi, 29 सितंबर . Bollywood डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान अपनी फिल्मों और गानों के लिए फेमस हैं, लेकिन बीते काफी समय से फराह अपना पूरा फोकस अपने व्लॉग शो पर कर रही हैं.
फराह खान बड़े-बड़े सेलेब्स के यहां जाती हैं और Bollywood के राज खोलती हैं. इसी क्रम में वह अब सिंगर सुनिधि चौहान के घर पहुंची हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने नए व्लॉग का प्रोमो शेयर किया है. प्रोमो में फराह सुनिधि चौहान के घर दिख रही हैं. प्रोमो में फराह सुनिधि से हितेश सोनिक से शादी करने की वजह पूछती हैं तो सिंगर कहती हैं कि ये सब सोच-समझकर नहीं हुआ, कहीं न कहीं मन में था कि शादी करनी है… तो पहली मुलाकात स्टूडियो में हुई, जहां मैं, ‘मैंने तो मांगा था सहेली जैसा सईया’ गाने की रिकॉर्डिंग कर रही थी. इसके बाद मुलाकातों का सिलसिला बढ़ता गया और बात यहां तक पहुंच गई.
इसके अलावा सुनिधि और फराह के बीच उनके करियर और पहले हिट गाने को लेकर भी बातचीत हुई. सुनिधि ने बताया कि उन्हें पहला ब्रेक फिल्म ‘शस्त्र’ से मिला था, जिसमें उन्होंने ’लड़की दीवानी देखों लड़का दीवाना’ गाना गाया था लेकिन बड़ा हिट ‘मस्त’ गाने से मिला. इस दौरान फराह बताती है कि ‘मस्त’ गाने को उन्हीं ने कोरियोग्राफ किया था.
प्रोमो में फराह दिलीप के साथ मिलकर सिंगर के घर में पनीर कढ़ाई टिक्का भी बनाती हैं. शो का प्रोमो बहुत ही मजेदार है और पूरा शो भी रिलीज हो चुका है.
इससे पहले फराह खान को ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ एक्टर रोहित सराफ के घर देखा गया था. जहां उन्होंने उनके करियर और फिल्मे से जुड़े कई राज खोले थे. रोहित सराफ की फिल्म दीवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
–
पीएस/वीसी
You may also like
IND-A vs AUS-A: अय्यर, प्रियांश के शतक और निशांत सिंधु की तूफानी गेंदबाजी, भारत ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 171 रनों से रोंदा
जवाहर कला केंद्र : दशहरा नाट्य उत्सव के अंतर्गत हुआ 'मानस रामलीला' का मंचन
दशहरा पर्व पर जयपुर शहर में किया गया यातायात व्यवस्था में बदलाव
SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स, ध्यान दें! 1 नवंबर से होने वाले इन 3 बड़े बदलावों को नहीं जाना, तो लगेगी तगड़ी चपत
क्या ओवैसी बनते PM तो पाकिस्तान को कुचल देते? सुनिए उनका चौंकाने वाला बयान