Mumbai , 11 अक्टूबर . जाने-माने एक्टर अभिषेक बनर्जी इन दिनों अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर चर्चाओं में हैं. इस प्रोजेक्ट को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें हंसी-मजाक, भावनाएं, और जमीन से जुड़ी कहानी का मिश्रण होगा.
इस प्रोजेक्ट में अभिषेक बनर्जी के अलावा, गजराज राव, अहसास चन्ना और अंशुमान पुष्कर भी नजर आएंगे, जिसके चलते लोगों में इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्सुकता है.
इस नए प्रोजेक्ट के बारे में एक करीबी सूत्र ने को बताया, ”यह फिल्म बहुत ही खास होगी क्योंकि इसमें चार कलाकार अपने-अपने अलग-अलग फिल्मी सफर से आए हैं. यही वजह है कि यह प्रोजेक्ट दर्शकों के लिए दिलचस्प साबित होगा.”
सूत्र ने कहा, ”कलाकार कई बार स्क्रिप्ट पढ़ चुके हैं और उनकी आपसी केमिस्ट्री बहुत अच्छी है, जिससे उनकी एक्टिंग और कहानी दोनों में जान आ जाएगी.”
सूत्र ने आगे को बताया, ”फिल्म की शूटिंग Mumbai में ही होगी और यह जल्द ही शुरू होने वाली है. यह पहली बार होगा जब ये चार कलाकार एक साथ काम कर रहे हैं. यह फिल्म मस्ती से भरपूर होगी और दर्शकों को पसंद आएगी.”
हाल ही में अभिषेक ने social media पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें चारों कलाकार एक साथ बैठे हुए दिखे और उनके सामने स्क्रिप्ट रखी थी. इस तस्वीर के साथ अभिषेक ने ‘ब्रूइंग’ लिखा. बता दें कि ‘ब्रूइंग’ का मतलब किसी चीज पर काम होना है. इस पोस्ट से साफ है कि यह नया काम जल्दी ही शुरू होने वाला है.
मेकर्स अपनी तैयारी के अंतिम चरण में है और प्रोजेक्ट पर काम जोरों से चल रहा है.
अभिषेक बनर्जी जल्द ही थिएटर में भी वापसी करने वाले हैं. वह दो दशकों के बाद एक ड्रामा ‘तू क्या है’ लेकर आ रहे हैं. यह नाटक उन लोगों की जिंदगी पर आधारित है जो अपने घर-परिवार छोड़कर कलाकार बनने का सपना देखते हैं. नाटक में दिखाया गया है कि कलाकार बनने के सफर में दर्द, संघर्ष और कई बार हास्यास्पद स्थिति भी आती है. यह नाटक दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगा.
–
पीके/एएस
You may also like
गरीब लड़के को सड़क पर मिले 38 लाख` रुपए से भरा बैग मालिक को ढूंढ कर लौटाए पूरे पैसे मिला ये इनाम
शाहरुख खान से कृति सेनन तक, फिल्मफेयर 2025 में दिखा सितारों का शानदार जलवा
स्मृति ईरानी के पति को सलीम खान ने कहा था 'निकम्मा', बताया- कार चुराकर भाग जाते थे सलमान खान और जुबीन ईरानी
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, SP के निर्देशन में चल रहा था अभियान
सात फेरों का सबूत न हो तो भी शादी अवैध नहीं, दिल्ली हाई कोर्ट का बड़ा फैसला