New Delhi, 10 अक्टूबर . एशियन टेबल टेनिस संघ (एटीटीयू) की कार्यवाहक क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शेखा हयात अल खलीफा ने 28वीं आईटीटीएफ-एटीटीयू एशियन टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप 2025 के लिए India की असाधारण तैयारियों की सराहना की. टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप की शुरुआत Saturday से भुवनेश्वर के प्रतिष्ठित कलिंगा स्टेडियम में होगी.
शेखा हयात ने से कहा, “मुझे India आकर बहुत खुशी हो रही है. यहां आकर मैं उत्कृष्ट आयोजन और विश्वस्तरीय व्यवस्थाओं से बेहद प्रभावित हुई. आयोजन समिति की ओर से आवास, परिवहन और पूरी तैयारी वाकई उल्लेखनीय है. इससे सुनिश्चित होता है कि यह चैंपियनशिप अब तक आयोजित सर्वश्रेष्ठ चैंपियनशिप में से एक होगी.”
टेबल टेनिस में India के तेजी से बढ़ते कद की प्रशंसा करते हुए शेखा हयात ने कहा, “मैं भारतीय टेबल टेनिस महासंघ और खेल मंत्रालय को उनकी राष्ट्रीय टीम के अभूतपूर्व विकास के लिए बधाई देना चाहती हूं. आज हम India को चीन और जापान जैसी टीमों के बराबर प्रतिस्पर्धा करते हुए देख सकते हैं. यह इस खेल में की गई प्रगति और समर्पण को दर्शाता है.”
महाद्वीप के लिए एटीटीयू के व्यापक दृष्टिकोण पर प्रकाश डालते हुए शेखा हयात ने कहा, “हम पूरे एशिया में इस खेल को मजबूत करने के लिए अपने सभी सदस्य संघों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. एशियन कप की पुरस्कार राशि 1 लाख डॉलर से बढ़ाकर 4 लाख डॉलर कर दी गई है. हम समावेशिता और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने हेतु, पुरुषों और महिलाओं के लिए चैंपियनशिप का विस्तार करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.”
शेखा हयात ने मेजबान Odisha और मीडिया के प्रति आभार जताते हुए कहा, “मैं आयोजन समिति और Odisha के लोगों को उनकी गर्मजोशी और आतिथ्य के लिए धन्यवाद देती हूं. राज्य ने खेल विकास के लिए उत्कृष्ट प्रतिबद्धता दिखाई है. मैं मीडिया का भी धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने हमें दुनिया को यह दिखाने में मदद की है कि एशिया और India टेबल टेनिस के विकास में कितना योगदान दे रहे हैं.”
–
आरएसजी
You may also like
भारत के दूसरे सबसे बड़े रईस है Gautam Adani, जाने 1 लाख रुपए रोज के खर्च पर कितने दिन चलेगी उनकी दौलत ? जाने पूरा गणित
UPSC NDA-I और CAPF ACs परीक्षा परिणाम 2025 की घोषणा
बेहद खतरनाक थी ट्रेन की छत पर छैंया-छैंया` गाने की शूटिंग, निकलने लगा था मलाइका अरोड़ा का खून
धनतेरस और समुद्र मंथन: दिवाली का पौराणिक महत्व
Integris Medtech की 925 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च करने की तैयारी, भारत की दूसरी सबसे बड़ी मेडिकल टेक कंपनी ने भरा DRHP