जालंधर, 8 अक्टूबर . आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व Chief Minister अरविंद केजरीवाल ने Wednesday को पंजाब के जालंधर में बिजली ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का शिलान्यास किया.
इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह कदम राज्य के बिजली नेटवर्क को आधुनिक बनाने और पूरे पंजाब में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए रोशन पंजाब पहल के तहत उठाया गया है.
आप संयोजक केजरीवाल ने कहा कि अब पंजाब में 24 घंटे बिजली पहुंचने का सपना पूरा होने जा रहा है. 5 हजार करोड़ की लागत से बनने वाले बिजली ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के अत्याधुनिक नेटवर्क का जो शिलान्यास हुआ है, उसके तहत 25 हजार किलोमीटर की नई केबल लगाई जाएंगी. 8 हजार नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे. 77 नए सब सबस्टेशन बनेंगे और 200 सब सबस्टेशन ओवरहाल किए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि ये पूरा सिस्टम एकदम मॉडर्न होगा, जिसे कंट्रोल रूम से एक बटन पर नियंत्रित किया जाएगा. अगले 1 साल में पूरे पंजाब में 24 घंटे मुफ्त बिजली पहुंचने लगेगी. उन्होंने कहा कि पंजाब में बिजली की कमी नहीं है, दिक्कत तो पुराने और जर्जर ट्रांसमिशन-डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क की है, जिस पर पिछले 75 सालों में किसी Government ने ध्यान नहीं दिया.
अब आम आदमी पार्टी की Government 1 साल के अंदर इस पूरी व्यवस्था को नया रूप देने जा रही है, जिसके बाद पंजाब का हर घर 24 घंटे बिजली से रोशन होगा. उन्होंने कहा कि देश की किसी भी राज्य Government या केंद्र Government ने शायद यह सोचा भी नहीं था कि 24 घंटे बिजली देना संभव है.
उन्होंने कहा कि उनकी सोच इतनी दूर तक नहीं पहुंचती. लेकिन आम आदमी पार्टी ने पहले दिल्ली में करके दिखाया और अब पंजाब में भी ये कर रही है.
उन्होंने कहा कि आज पंजाब के करीब 90 प्रतिशत लोग मुफ्त बिजली का लाभ उठा रहे हैं. किसानों को दिन में 8 घंटे बिना कट बिजली मिल रही है. इस कड़ी में अब 5 हजार करोड़ रुपये के बजट से अत्याधुनिक बिजली ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बनाया जा रहा है, जिससे पंजाब में 24 घंटे बिजली पहुंचना संभव होगा.
–
एमएस/डीएससी
You may also like
शेन वार्न और अनिल कुंबले को भी पीछे छोड़ गए राशिद! वनडे क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले बने पहले अफगानी गेंदबाज
मुख्य न्यायाधीश के साथ दुर्व्यवहार : कर्नाटक पुलिस ने आरोपी वकील के खिलाफ दर्ज की एफआईआर
छत्तीसगढ़ के मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना की
कांग्रेस ने ईसीआई को लिखा पत्र, 'वोटर लिस्ट से हटाए गए नामों का विवरण दे आयोग'
AUS vs IND 2025: मुझे तो हर टीम में शामिल होने की उम्मीद है, लेकिन यह सेलेक्टर्स पर निर्भर है: वरुण चक्रवर्ती