Mumbai , 23 अक्टूबर . India में होने वाले पुरुष जूनियर विश्व कप हॉकी से Pakistan ने अपना नाम वापस ले लिया है. विश्व कप 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक चेन्नई और मदुरै में होने वाला है. Pakistan सीनियर हॉकी टीम हाल ही में राजगीर में आयोजित एशिया कप हॉकी में भी हिस्सा लेने नहीं आई थी.
टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, Pakistan हॉकी महासंघ (पीएचएफ) ने अपनी Government से परामर्श के बाद, एफआईएच को एक आधिकारिक सूचना भेजी है, जो हॉकी इंडिया को सूचित करेगा.
Pakistan हॉकी महासंघ के सचिव राणा मुजाहिद ने टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट से बात करते हुए कहा, “हमें लगता है कि मौजूदा हालात अनुकूल नहीं हैं. हाल ही में हुए एशिया कप क्रिकेट आयोजन में भी हमने भारत-Pakistan के रिश्ते में दूरी देखी है. उनके खिलाड़ियों ने हमारे खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया और फिर उन्होंने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से भी इनकार कर दिया. इसलिए टूर्नामेंट से बाहर रहने का फैसला लिया गया है.”
पीएचएफ के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि यह फैसला Pakistan Government से सलाह-मशविरा के बाद लिया गया. हमने Government और Pakistan खेल बोर्ड से सलाह मांगी, जिन्होंने हमें बताया है कि मौजूदा Political तनाव के बीच, जूनियर विश्व कप के लिए टीम को India भेजना संभव नहीं होगा क्योंकि यह एक बड़ा सुरक्षा जोखिम होगा. एफआईएच को इस फैसले के बारे में सूचित कर दिया गया है, जो हॉकी इंडिया को इस फैसले से अवगत कराएगा.
अधिकारी ने कहा, “हम जानते हैं कि जूनियर टीम के लिए यह एक बड़ी क्षति है, लेकिन इस समय, इतनी नकारात्मक भावनाओं के बीच, यह फैसला सही और समझदारी भरा है.”
Pakistan ने अगस्त में एशिया कप टूर्नामेंट से भी अपना नाम वापस ले लिया था, जहां उनकी जगह बांग्लादेश ने ली थी. Pakistan के हटने से उन्हें अगले साल होने वाले विश्व कप में जगह गंवानी पड़ी क्योंकि यह टूर्नामेंट इस बड़े आयोजन का क्वालीफाइंग दौर था.
Pakistan की जूनियर टीम ने हाल ही में मलेशिया में सुल्तान जोहोर कप में India के साथ मुकाबला किया था, जहां दोनों टीमों ने मैदान पर अपनी-अपनी जगह बनाने से पहले एक-दूसरे को खूब बधाई दी. यह मैच 3-3 से ड्रॉ रहा.
Pakistan की जूनियर टीम एक साल से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय टीमों के खिलाफ तीन सीरीज खेलकर विश्व कप की तैयारी कर रही है, लेकिन अब वह इसमें भाग नहीं ले पाएगी. Pakistan को ग्रुप बी में भारत, चिली और स्विट्जरलैंड के साथ रखा गया था. एफआईएच अब किसी अन्य टीम को बुलाने पर फैसला करेगा.
–
पीएके
You may also like
जिला कारागार में बड़ी संख्या में पहुंचीं बहनों ने किया बंदी भाइयाें का टीका
वाराणसी: भगवान चित्रगुप्त की जयंती काे कायस्थ समाज ने उत्साह के साथ मनाया, कलम दवात का पूजन
सोनम वांगचुक पर एनएसए मामले में गुरूवार को होगी जेल में सुनवाई
बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा पर दो ड्रोन गिराए, हेरोइन समेत तस्कर काबू
हवस में हैवान बना तांत्रिक, पिता और उसकी प्रेमिका की नादानी से 2 साल के मासूम को खोई जिंदगी, जानें मामला