ला पाज, 8 नवंबर . India के केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा 4 से लेकर 10 नवंबर तक तीन देशों के दौरे पर हैं. छह दिवसीय विदेश दौरे पर India के विदेश राज्य मंत्री बोलीविया पहुंचे. मार्गेरिटा की यह यात्रा लैटिन अमेरिका के इक्वाडोर, बोलीविया और क्यूबा देशों की होगी.
लापाज के मेयर इवान एरियास ने बोलीविया के ऐतिहासिक पलासियो कंसिस्टोरियल में India के विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा का भव्य स्वागत किया. दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने योग, कल्चर, हेल्थ सर्विस, अर्बन प्लानिंग और गांधीवादी दर्शन के प्रचार समेत तमाम क्षेत्रों में India और बोलीविया के बीच आपसी सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की.
India के केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “India के लोगों की ओर से यह सम्मान पाकर मुझे खुशी हो रही है. इस गर्मजोशी भरे स्वागत और सम्मान के लिए ला पाज के मेयर इवान एरियस और बोलीविया के लोगों का आभारी हूं.”
बता दें, रोड्रिगो पाज पेरेरा बोलीविया के नए President बने हैं. इस मौके पर India के Prime Minister Narendra Modi ने उन्हें बधाई भी दी थी. एक्स पर पीएम मोदी ने बधाई संदेश देते हुए लिखा था, “रोड्रिगो पाज परेरा, बोलीविया के President चुने जाने पर आपको हार्दिक बधाई. India और बोलीविया के बीच गहरे और मैत्रीपूर्ण संबंध लंबे समय से हमारे पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग की आधारशिला रहे हैं. मैं आने वाले वर्षों में साझा प्रगति और समृद्धि के लिए हमारी साझेदारी को और गहरा करने की उम्मीद करता हूं.”
वहीं बोलीविया के नए President के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए Friday को India के विदेश राज्य मंत्री यहां पहुंचे. पबित्रा मार्गेरिटा इस समारोह में India का प्रतिनिधित्व करेंगे. इससे पहले विदेश राज्य मंत्री इक्वाडोर की यात्रा पर थे.
अपनी यात्रा के दौरान भारतीय नेता बोलीविया की राजधानी ला पाज में भारतीय दूतावास का उद्घाटन भी करेंगे. इसके साथ ही वह ट्रेड लीडर्स, भारतीय समुदाय, भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग (आईटीईसी) के पूर्व छात्रों और सांस्कृतिक समूहों के साथ बातचीत करेंगे.
बोलीविया के मार्गेरिटा ने एक्स से बात करते हुए कहा, “बोलीविया के नए President के शपथ ग्रहण समारोह में India का प्रतिनिधित्व करने के लिए दुनिया की सबसे ऊंची राजधानी ला पाज पहुंचा हूं. इस यात्रा के दौरान, मैं ला पाज में नए भारतीय दूतावास का उद्घाटन करने और व्यापारिक नेताओं, भारतीय समुदाय, आईटीईसी के पूर्व छात्रों और सांस्कृतिक समूहों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं.”
–
केके/एएस
You may also like

शिमला-मनाली नहीं! राजगढ़, इंदौर और भोपाल देश के टॉप-10 ठंडे शहरों में, पचमढ़ी से दोगुनी ठंड, जानिए अपने शहर का हाल

गजब की सेटिंग! शाम में रवि किशन के कान में तेज प्रताप ने ऐसा क्या कहा कि देर रात मिल गई Y प्लस सिक्योरिटी?

नौ साल से फरार इनामी गौ-तस्कर सिराज मुठभेड़ में गिरफ्तार

अनाथ तीन नाबालिग भाई बहनों की जिम्मेदारी का मसलिया थाना प्रभारी ने उठाया बीड़ा

सिवनीः मुख्यमंत्री लाड़ली बहना हितलाभ वितरण कार्यक्रम की तैयारियाँ अंतिम चरण में




