देवास, 26 अक्टूबर . खेल जगत से एक बेहद निराशाजनक खबर आई है. अंतरराष्ट्रीय जुजित्सु खिलाड़ी और मार्शल आर्ट कोच रोहिणी कलम ने Sunday को मध्यप्रदेश के देवास स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 35 साल की कलम के इस कदम ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है. वह एक दिन पहले ही आष्टा से अपने घर लौटी थीं.
परिवार के सदस्यों के मुताबिक, Sunday की सुबह तक सबकुछ सामान्य था. रोहिणी ने सबके साथ नाश्ता किया था. उन्हें एक कॉल आई. कॉल आने के बाद वह अपने कमरे में चली गईं और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. काफी देर तक जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला और अंदर से आवाज भी नहीं आई तो छोटी बहन रोशनी कलम ने दरवाजा तोड़ा. दरवाजा खुलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. रोहिणी कमरे के अंदर फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी. बहन ने तुरंत परिजनों को सूचना दी और रोहिणी को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना के समय रोहिणी की मां एक अन्य बेटी के साथ देव दर्शन के लिए बाहर गई थीं, जबकि पिता भी किसी कार्य से घर से बाहर थे.
घटना की जानकारी मिलते ही Police रोहिणी के अर्जुन नगर राधागंज स्थित घर पहुंची. घटनास्थल से Police को कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है. इस वजह से आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के बाद Police मामले की जांच में जुट गई है.
रोहिणी कलम एक अंतर्राष्ट्रीय जुजित्सु खिलाड़ी थीं. उन्होंने वर्ष 2007 में अपने खेल करियर की शुरुआत की थी और 2015 से पेशेवर रूप से जुजुत्सु से जुड़ी थीं.
पिछले साल अबू धाबी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय जुजित्सु प्रतियोगिता में उन्होंने कांस्य पदक जीता था. वह वर्तमान में आष्टा के एक निजी स्कूल में मार्शल आर्ट की कोच के रूप में कार्यरत थीं.
–
पीएके
You may also like

Bihar Assembly Election 2025: CM नीतीश कुमार ने गिरा दिया अपने दुलरुआ का विकेट, JDU से निकाले गए गोपाल मंडल

आज का वृश्चिक राशिफल, 27 अक्टूबर 2025 : महत्वपूर्ण टेंडर में प्राप्त होगा, अधिकारियों का सहयोग मिलेगा

जिस ट्रक ड्राइवर के नाम से कांपती थी रूह, कॉन्डम के` जखीरे ने खोले थे जिसके गुनाहों के राज! अब मिली उसकी लाश

मधेपुरा विधानसभा चुनाव 2025 में क्या RJD चौथी बार जीतेगी जंग या NDA करेगा उलटफेर?!.

आज का तुला राशिफल, 27 अक्टूबर 2025 : किसी को उधार देने से बचें, धन डूबने के दिख रहे संकेत




