पणजी, 10 नवंबर . गोवा Police ने अपराध और असामाजिक तत्वों पर लगाम कसने के लिए चिम्बेल और सांता क्रूज इलाकों में बड़ा अभियान चलाया. इस दौरान Police ने कई संवेदनशील जगहों पर छापेमारी, तलाशी और पैदल गश्त की.
चिम्बेल के इंदिरानगर, चिम्बेल क्वेरी, धोबी घाट, सांताबन और सांता क्रूज के विभिन्न हिस्सों में रात भर ऑपरेशन चला. Police ने रात के अंधेरे में इन इलाकों को घेरकर संदिग्ध लोगों की पहचान शुरू की.
कुल 45 लोगों को सत्यापन के लिए हिरासत में लिया गया. इनमें से 18 के आपराधिक रिकॉर्ड होने की आशंका पर उन्हें थाने लाया गया. गहन जांच के बाद 9 लोगों के पुराने केस और मौजूदा गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं.
भारतीय न्याय संहिता (बीएनएसएस) की संबंधित धाराओं के तहत इन 9 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई.
चिम्बेल और सांता क्रूज में पिछले कुछ समय से चोरी, नशे की तस्करी और गुंडागर्दी की शिकायतें बढ़ी थीं. स्थानीय लोगों की शिकायतों के बाद Police ने यह सख्त कदम उठाया. Police अधीक्षक ने बताया कि ऐसे अभियान अब नियमित रूप से चलाए जाएंगे ताकि आम नागरिक बिना डर के जी सकें.
इलाके के लोगों ने Police की इस कार्रवाई का स्वागत किया है. एक स्थानीय महिला ने कहा, “रात में अक्सर शोर और डर का माहौल रहता था. Police का आना राहत की बात है.”
गोवा Police ने चेतावनी दी है कि अपराध में लिप्त लोग सुधर जाएं, वरना सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी. आने वाले दिनों में और भी इलाकों में ऐसे विशेष अभियान चलाए जाने की संभावना है.
–
एसएचके/डीकेपी
You may also like

Utpanna Ekadashi 2025: उत्पन्ना एकादशी कब है, 15 या 16 नवंबर? जानें सही डेट, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

कौन था UP एसटीएफ के एनकाउंटर में मारा गया आसिफ टिड्डा? खौफ इतना कि पुलिस को रखना पड़ा 1 लाख का इनाम

Solar Eclipse: दुनिया में कब लगने जा रहा अगला सूर्यग्रहण, दिन में छाएगा अंधेरा, जानें किन-किन देशों में दिखेगा अद्भुत नजारा

सहारनपुर, सूरत, कश्मीर, फरीदाबाद... कैसे जुड़ रहे दिल्ली ब्लास्ट के लिंक? जानिए पूरी कहानी

बिहार विधानसभा चुनाव : पहले दो घंटे में 14.55 प्रतिशत मतदान




