New Delhi, 17 अक्टूबर . Prime Minister Narendra Modi ने Friday को कहा कि 2014 से पहले ‘कमजोर पांच’ अर्थव्यवस्था वाले देश से India पिछले एक दशक में Government द्वारा किए गए विभिन्न क्षेत्रों के सुधारों के कारण दुनिया की शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में से एक के रूप में उभरा है.
बैंकिंग क्षेत्र में हुए सुधारों की सराहना करते हुए, Prime Minister मोदी ने कहा कि पूर्व Prime Minister इंदिरा गांधी के कार्यकाल में बैंकों का राष्ट्रीयकरण इस तर्क के साथ किया गया था कि बैंकिंग को गरीबों तक पहुंचना चाहिए. लेकिन, बैंक गरीबों से दूर होते गए.
एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 को संबोधित करते हुए Prime Minister मोदी ने कहा, “2014 में जब हम सत्ता में आए, तब India की आधी आबादी के पास बैंक खाता नहीं था. हमने बैंकिंग प्रणाली का लोकतंत्रीकरण किया और मिशन मोड में 50 करोड़ से ज्यादा जन-धन खाते खोले. हम बैंकिंग क्षेत्र में सुधार लाए.”
उन्होंने कहा कि डिजिटल लेनदेन ने India को वित्त के मामले में सबसे समावेशी देशों में से एक बना दिया है.
Prime Minister मोदी ने आयकर और GST सुधारों की सराहना करते हुए कहा कि इन सुधारों से 2.5 लाख करोड़ रुपए की बचत सुनिश्चित है. GST की वजह से त्योहारी सीजन में बिक्री ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. GST सुधारों से कीमतें कम हुई हैं, ऋण प्रवाह सुचारू हुआ है, कर व्युत्क्रमण संबंधी मुद्दों का समाधान हुआ है और विवादों में कमी आई है, जिससे अंततः उत्पादकों और उपभोक्ताओं दोनों के लिए लागत में कमी आई है.
Prime Minister मोदी ने Governmentी कंपनी बीएसएनएल के बदलाव की तारीफ की. उन्होंने कहा कि India उन टॉप 5 देशों में शामिल है, जिनके पास अपनी 4जी तकनीक है. इस स्वदेशी 4जी तकनीक, जिसे India टेलीकॉम स्टैक कहा जाता है, को बीएसएनएल के लगभग 1 लाख टावरों पर इस्तेमाल किया गया है. इससे ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में इंटरनेट कनेक्टिविटी बेहतर हुई है और ब्रॉडबैंड का दायरा बढ़ा है. यह तकनीक अब वैश्विक निर्यात के लिए भी तैयार है.
पीएम मोदी ने यूपीआई की सफलता का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि India ने सबको गलत साबित किया और आज दुनिया के 50% डिजिटल लेनदेन India में होते हैं. यूपीआई ने वैश्विक डिजिटल भुगतान बाजार में अपनी मजबूत जगह बनाई है.
–
पीएसके/डीएससी
You may also like
बॉलीवुड की वो अभिनेत्रियाँ जिन्होंने झरने के नीचे दिए बोल्ड सीन
रीवा के विकास के साथ ही शहर वासियों को भी बढ़ना होगा आगेः उप मुख्यमंत्री शुक्ल
टेम्पो पलटने से महिला की मौत, तीन घायल
दलित नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के दोषी युवक को 25 वर्ष की कैद, 55 हजार रुपए जुर्माना
प्रधानमंत्री मोदी ने नीतिगत कुप्रबंधन के लिए कांग्रेस की आलोचना की