ग्रेटर नोएडा, 13 अक्टूबर . ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली केंद्रीय विहार सोसायटी में Sunday देर शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब गाड़ी निकालने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हुई और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि फायरिंग तक की नौबत आ गई.
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग दहशत में आ गए और मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया. मिली जानकारी के अनुसार, सोसायटी के भीतर पार्किंग मार्ग पर दो पक्षों के बीच वाहन निकालने को लेकर मामूली विवाद हुआ था.
दोनों पक्षों में पहले बहस हुई, लेकिन कुछ ही देर में मामला हाथापाई तक पहुंच गया. इस दौरान एक पक्ष के युवक ने हथियार निकालकर फायरिंग कर दी. फायरिंग में एक व्यक्ति के पैर को गोली छूते हुए निकल गई, जिससे वह घायल हो गया. घायल युवक को तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है. उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.
घटना की सूचना पाकर थाना बीटा-2 Police तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. Police ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को हिरासत में ले लिया है तथा घटना में इस्तेमाल गाड़ी को सीज कर दिया गया है.
Police अधिकारियों के अनुसार, मौके पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और स्थिति अब पूरी तरह सामान्य है. सोसायटी परिसर में अतिरिक्त Police बल भी तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी प्रकार की पुनः अव्यवस्था न हो.
थाना बीटा-2 Police ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अन्य संबंधित तथ्यों की जांच की जा रही है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि फायरिंग में इस्तेमाल किया गया हथियार लाइसेंसी था या अवैध. Police आसपास के cctv फुटेज भी खंगाल रही है ताकि घटनाक्रम की सटीक जानकारी मिल सके. फिलहाल Police आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की आगे की कार्यवाही की जा रही है.
–
पीकेटी/डीएससी
You may also like
IIT Vacancy 2025: ग्रेजुएट्स के लिए आईआईटी में निकली भर्ती, मिलेगी बढ़िया सैलरी, बस चाहिए ये शर्त
Ranji Trophy 2025-26: बिहार टीम के लिए 14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने सबसे युवा उप-कप्तान
ऑस्ट्रेलिया पहुंचे भारतीय सेना के जवान, दोनों सेनाओं का रेगिस्तान में युद्धाभ्यास
झील किनारे बॉयफ्रेंड के साथ बर्थडे मना रही` थी बेटी, पीछे से आया पिता… फिर आगे जो हुआ
iPhone 17 Pro को पछाड़ने आ गए ये 5 धांसू Android फोन, कैमरा है जबरदस्त!