बीजिंग, 25 अगस्त . चीनी राजकीय ऊर्जा ब्यूरो से मिली खबर के अनुसार, इस जुलाई में चीनी बिजली बाजार में कारोबार की कुल मात्रा 6 खरब 24 अरब 60 करोड़ किलोवाट घंटे दर्ज हुई, जो पिछले साल की समान अवधि से 7.4 प्रतिशत बढ़ी.
इसमें किसी प्रांत के अंदर बिजली की सौदा करने की मात्रा 4 खरब 61 अरब 40 करोड़ किलोवाट घंटे थी, जो साल दर साल 7.3 प्रतिशत बढ़ी. प्रांत व प्रदेश पार बिजली की सौदा करने की मात्रा 1 खरब 63 अरब 20 करोड़ किलोवाट घंटे है, जो साल दर साल 7.9 प्रतिशत बढ़ी.
हरित बिजली का सौदा करने की मात्रा 25 अरब 60 करोड़ किलोवाट घंटे थी.
इस जनवरी से इस जुलाई तक बिजली बाजार पर कुल कारोबार की मात्रा 35.9 खरब किलोवाट घंटे है, जो साल दर साल 3.2 प्रतिशत से अधिक बढ़ी और समाज की कुल प्रयुक्त बिजली का 61.2 प्रतिशत थी.
सौदा करने वाली हरित बिजली की मात्रा 1 खरब 81 अरब 70 करोड़ किलोवाट घंटे रही, जो साल दर साल 42.1 प्रतिशत बढ़ी.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
ये है 3 देसी औषधियों का चमत्कारी मिश्रण. 18 गंभीर बीमारियों सेˈ मिलेगा छुटकारा बढ़ती उम्र में भी दिखेगा जवानी का जोश
“घर पर आटा ही नहीं है” टीचर ने पूछा काम क्यो नहींˈ किया तो बच्चे ने दिया ऐसा जवाब सुन कर रो पड़ेंगे
ट्रेन में फंसाई दुल्हन, 1 लाख में किया सौदा और… बनारस मेंˈ दूल्हे के साथ मिलकर अल्ताफ कर गया कांड
शरीर के इन 5 अंगों में कहीं भी है तिल तो भाग्यशालीˈ हैं आप जरुर जानिए
इंदौर में प्रेमिका की खौफनाक छलांग, विवाद के बाद गंभीर चोटें आईं