बरेली, 12 नवंबर . Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के 13 नवंबर को बरेली आने से पहले ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि एक मुसलमान के घर जाकर चाय पीने और खाने से पूरी कौम की भला नहीं हो सकता.
उन्होंने से बातचीत में कहा, ”अखिलेश यादव Thursday को बरेली आ रहे हैं. कोई भी शख्स कहीं भी आ सकता है. वो समझते हैं कि किसी भी मुसलमान के घर जाकर चाय पीने और खाना खा लेने से पूरी कौम की किस्मत बदल जाएगी. ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. यह सच नहीं है. यहां तक कि जिसके घर वो जाएंगे, उसे भी कोई फायदा नहीं होगा.”
मौलाना रजवी ने कहा कि अखिलेश यादव अगर सचमुच मुसलमानों के हितैषी हैं तो 2027 के विधानसभा चुनाव में किसी मुसलमान चेहरे को Chief Minister पद का प्रत्याशी घोषित करें.
उत्तर प्रदेश के 20 प्रतिशत मुसलमान, 7 प्रतिशत यादव और 5 प्रतिशत अन्य वर्गों ने मिलकर मुलायम सिंह यादव को कई बार Chief Minister बनाया और अखिलेश यादव को भी सत्ता तक पहुंचाया. मगर अखिलेश यादव ने Samajwadi Party को खड़ा करने में कोई भूमिका नहीं निभाई, बल्कि बनी बनाई इमारत पर आकर बैठ गए.
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने आरोप लगाया कि सपा की जड़ें मजबूत करने वाले आजम खान और शिवपाल यादव को अखिलेश ने पार्टी की कमान संभालते ही हाशिए पर डाल दिया. इसी वजह से पार्टी को दो विधानसभा और तीन Lok Sabha चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा.
उन्होंने अखिलेश यादव से सीधा सवाल किया, “20 प्रतिशत मुसलमानों के कंधों पर सवार होकर आपका परिवार कब तक Chief Minister बनता रहेगा? क्या अब मुसलमान को Chief Minister बनाएंगे?”
रजवी ने Samajwadi Party से मांग की कि बहुत जल्द कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर मुसलमान Chief Minister बनाए जाने का प्रस्ताव पारित किया जाए. मुसलमानों ने यादव परिवार को बहुत कुछ दिया है, लेकिन सत्ता में आने के बाद उन्हें बराबरी का हक नहीं दिया गया. Lok Sabha और विधानसभा दोनों में मुसलमानों की आबादी के हिसाब से टिकट नहीं दिए गए, जबकि जिन जातियों की आबादी कम है, उन्हें दोगुने टिकट दिए गए.
मौलाना रजवी ने कहा कि अगर 2027 में आबादी के अनुपात में टिकट नहीं मिले तो सपा के भीतर ही बगावत हो सकती है.
–
विकेटी/एसके/वीसी
You may also like

जैश ए मोहम्मद के आतंकी नेटवर्क की नई रणनीति! गिरफ्तार हुए 12 आतंकियों में से 6 डॉक्टर... क्या हैं मायने

Bank New Domain: बैंक की नकली वेबसाइट पकड़ना होगा आसान, '.bank.in' हो गया नया डोमेन, RBI ने क्यों दिया था निर्देश?

दिल्ली से रायपुर जा रहे कंट्रेनर पर हाईवे के दबंगों ने की तोबड़तोड़ फायरिंग, चाय पीने के विवाद के बाद बदमाशों ने 14 राउंड गोलयां चलाईं

Bihar: कन्नड़ अभिनेता उपेंद्र और प्रियंका के मोबाइल फोन हैक करने वाला शातिर बिहार से गिरफ्तार, संगठित रैकेट का खुलासा

विश्व निमोनिया दिवस : नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक




