चंडीगढ़, 5 नवंबर . Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने Wednesday को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके Haryana विधानसभा चुनाव, 2024 में वोट चोरी के आरोप लगाए. इसी बीच Haryana मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने चुनाव से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में बताया.
Haryana मुख्य निर्वाचन अधिकारी के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट कर चुनाव के महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में बताया गया. पोस्ट में लिखा, “मसौदा मतदाता सूचियां 2 अगस्त, 2024 को प्रकाशित और मान्यता प्राप्त Political दलों के साथ साझा की गईं. एसएसआर (स्पेशल समरी रीविजन) के दौरान 4,16,408 दावें और आपत्तियां प्राप्त हुईं. 20,629 कुल बीएलओ की संख्या थी.”
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया, “अंतिम मतदाता सूचियां 27.8.2024 को प्रकाशित और सभी मान्यता प्राप्त Political दलों के साथ साझा की गईं. जिलाधिकारियों के पास ईआरओ के विरुद्ध शून्य दायर अपील रही. जिलाधिकारियों के आदेशों के विरुद्ध मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास दायर दूसरी अपीलों की संख्या भी शून्य रही. नाम वापसी की अंतिम तिथि तक मतदाता सूचियों को अंतिम रूप दे दिया गया और 16 सितंबर, 2024 को चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के साथ साझा की गईं.”
Haryana सीईओ ने बताया, “Haryana में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 20,632 थी. चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या 1,031 थी. सभी चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों द्वारा नियुक्त मतदान एजेंटों की कुल संख्या 86,790 थी. मतदान के अगले दिन जांच के दौरान उम्मीदवारों द्वारा शून्य आपत्ति दर्ज कराई गई. मतगणना के लिए सभी उम्मीदवारों द्वारा नियुक्त मतगणना एजेंटों की संख्या 10,180 थी. मतगणना के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा पांच शिकायतें/आपत्तियां प्राप्त हुईं. 8 अक्टूबर को रिजल्ट घोषित किए गए. चुनावों को चुनौती देने के लिए 23 चुनाव याचिका दायर की गई.”
बता दें कि Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके Haryana चुनाव के नतीजों पर कथित तौर पर गड़बड़ी करने का आरोप दोहराया है. राहुल गांधी ने दावा किया कि राज्य और राष्ट्रीय दोनों स्तर पर हो रही है. Haryana में कांग्रेस की जीत को हार में बदला गया.
–
एससीएच/एएस
You may also like

'मैं आपको बताऊंगा नीतीश कुमार को क्यों हटाना है?', प्रशांत किशोर ने औरंगाबाद में लोगों को दिलाई एनडीए को वोट न देने की शपथ

लखपति दीदी पहल: महिलाओं के नेतृत्व में विकास का प्रतीक, उपराष्ट्रपति ने दिया संदेश

बाबा वेंगा की 2025 के आखिरी दो महीनों की डरावनी भविष्यवाणी: दुनिया में आएगा बड़ा बदलाव?

गुजरात के वलसाड में ड्रग्स बनाने वाली फैक्ट्री का भंड़ाफोड़; 22 करोड़ की ड्रग्स जब्त, 4 गिरफ्तार

भारत केˈ इस गाँव में बोलकर नहीं बल्कि सीटी बजाकर लोग करते हैं एक-दूसरे से बात﹒




