अगली ख़बर
Newszop

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' बनाम 'अनुपमा' की तुलना पर बोलीं स्मृति ईरानी – “अगर आपमें 25 साल तक याद किए जाने की काबिलियत है, तभी करें कॉम्पिटिशन”

Send Push

Mumbai , 15 अक्टूबर. टीवी की लोकप्रिय Actress और अब Union Minister स्मृति ईरानी इन दिनों अपने शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं. शो की लॉन्चिंग के बाद से ही इसकी तुलना रूपाली गांगुली के सुपरहिट शो ‘अनुपमा’ से की जा रही है. अब स्मृति ईरानी ने इस तुलना पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

“‘क्योंकि’ की लिगेसी कोई नहीं दोहरा सकता”
इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने कहा कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की जो लिगेसी है, उसे दोहराना किसी के लिए भी संभव नहीं है. उन्होंने बताया कि साल 2000 में शो को 30 की टीआरपी रेटिंग मिली थी, जो अपने आप में ऐतिहासिक थी.
उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “अगर कोई शो आज 30 टीआरपी रेटिंग लेकर आता है, तो फिर वो हमारा कॉम्पिटिशन हो सकता है, है न?”

“काबिलियत है तो बात करें कॉम्पिटिशन की”
स्मृति ईरानी ने आगे कहा, “अगर आपमें 25 सालों तक याद किए जाने की काबिलियत है, तब हम कॉम्पिटिशन पर बात करेंगे. अगर आप तीन बार सांसद रहे हैं, 10 साल कैबिनेट मंत्री रहे हैं, और 25 साल से भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं — तभी आप सही मायने में इस दायरे में आ सकते हैं.”

“जिसने अभी शुरुआत की है, उससे तुलना नहीं की जा सकती”
पूर्व Union Minister ने कहा कि किसी ऐसे व्यक्ति से तुलना करना उचित नहीं है जिसने अभी करियर की शुरुआत की हो.
उन्होंने कहा, “क्योंकि सास भी कभी बहू थी की लोकप्रियता और इसका 8 साल तक नंबर वन रहना अपने आप में सबूत है. अब तक कोई शो यह साबित नहीं कर सका कि वह 25 साल बाद भी उतना ही प्यार पा सकेगा. इसलिए तुलना करना भी अनुचित है, क्योंकि कोई भी अभी तक उस स्तर तक नहीं पहुंच पाया है.”

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ से दमदार वापसी
स्मृति ईरानी ने इस सीक्वल के जरिए टेलीविजन पर जोरदार वापसी की है. शो लॉन्च होते ही टीआरपी चार्ट में अच्छे आंकड़े दर्ज कर रहा है और दर्शकों में पुरानी यादें ताजा कर रहा है.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें