रांची, 20 मई . पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी और शाहबाज नदीम को झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) का सचिव और संयुक्त सचिव चुना गया है.
तिवारी और नदीम दोनों ने 2024 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था. 35 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज तिवारी ने 2010 में विशाखापत्तनम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करते हुए भारत के लिए तीन वनडे खेले. वहीं बाएं हाथ के स्पिनर नदीम ने 2019 में दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ डेब्यू के बाद भारत के लिए दो टेस्ट खेले.
तिवारी ने फरवरी 2024 में पेशेवर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. उन्होंने 17 साल तक झारखंड का प्रतिनिधित्व किया और सभी प्रारूपों में 88 बार टीम की कप्तानी की. इसके अलावा वे चार आईपीएल फ्रेंचाइजियों के लिए भी खेले. नदीम ने भी मार्च 2024 में क्रिकेट से संन्यास लिया. उन्होंने 2004-05 में मात्र 15 साल की उम्र में प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था.
जेएससीए की नई कार्यकारिणी के चुनाव में तिवारी ने अपने प्रतिद्वंद्वी एसबी सिंह को 438-194 के बड़े अंतर से हराया. वहीं संयुक्त सचिव पद के लिए नदीम ने भी 409-199 के स्कोर से राजकुमार शर्मा को हराकर बड़ी जीत दर्ज की.
–
आरआर/
You may also like
पैन कार्ड 2.0: जानें नए वर्जन की खासियतें और लाभ
'सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के लिए नियम जरूरी', ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी पर बोलीं स्नेहिल मेहरा
जान्हवी कपूर की कांस फिल्म महोत्सव में पहली बार एंट्री
विहान समत: एक उभरते सितारे की कहानी
Hrithik Roshan और Jr NTR की War 2 में Bairavaa से मिलता-जुलता दृश्य