Mumbai , 15 सितंबर . Mumbai और उसके आसपास के जिलों में Sunday रात से ही तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने Mumbai में अगले कुछ घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Mumbai के कई जिलों में Sunday रात से ही लगातार तेज बारिश हो रही है, जिसकी वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ घंटों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही, 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. लोगों को इस दौरान सतर्क और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है.
इसी बीच लगातार हो रही बारिश का असर Monday सुबह देखा गया. बांद्रा रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पर पानी भर गया. लेकिन, अभी तक ट्रेनों का परिचालन बंद नहीं किया गया है.
Maharashtra के भंडारा जिले में भी सुबह से गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो रही है. इसके कारण शहर के शास्त्री चौक इलाके में जगह-जगह जलभराव हो गया है. तेज बारिश होने से महिला समाज स्कूल परिसर में भी पानी भर गया है और यहां का नजारा तालाब की तरह दिखने लगा. जलभराव के कारण छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बारिश ने मोनोरेल सेवा पर भी असर डाला. बारिश के कारण तकनीकी खराबी के चलते इसके परिचालन में दिक्कतें पैदा हुईं.
बीएमसी ने मौसम पूर्वानुमान में शहर और उपनगरों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के साथ सामान्यतः बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जताया है. इसी के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की तेज हवा के साथ गरज और बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है.
वहीं, भारी बारिश और तेज हवा को देखते हुए मछुआरों को विशेष रूप से सतर्क रहने को कहा गया है. बारिश के दौरान मछली पकड़ने जैसे कार्यों से दूरी बरतने की सलाह दी गई है. वहीं, लोगों से समुद्र किनारे नहीं जाने को कहा गया है.
प्रशासन ने कहा है कि लोग मौसम से जुड़ी आधिकारिक जानकारी प्राप्त करते रहें और किसी भी तरह की गलत सूचनाओं से बचें.
–
एसएके/एबीएम
You may also like
BEML Recruitment 2025: जूनियर एग्जीक्यूटिव के 119 पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
भारत विरोधी खालिस्तान समर्थक Pannu के खास गोसाल को कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार
क्या है 'Fetus in Fetus' की रहस्यमय स्थिति? जानें संजू भगत की कहानी
इंदौर में दशहरे पर रावण नहीं, बल्कि 'किलर पत्नियों' के पुतले जलाए जाएंगे!
Heart blockage: हार्ट ब्लॉकेज से पहले शरीर में दिखते हैं ये बदलाव, लोग इन्हें सामान्य समझकर कर देते हैं नजरअंदाज