New Delhi, 10 नवम्बर (Udaipur Kiran). इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants – LSG) अपने कोचिंग स्टाफ में बड़े बदलाव कर रही है. टीम से मेंटर जहीर खान (Zaheer Khan) के अलग होने के बाद अब फ्रेंचाइज़ी नए फील्डिंग कोच की नियुक्ति करने जा रही है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत की अंडर-19 टीम (India U-19 Team) के पूर्व फील्डिंग कोच अभय शर्मा (Abhay Sharma) को IPL 2026 के लिए LSG का फील्डिंग कोच (Fielding Coach) नियुक्त किया जा सकता है. अभय शर्मा इससे पहले युगांडा की राष्ट्रीय टीम (Uganda National Team) के मुख्य कोच रह चुके हैं और Indian women’s cricket टीम (Indian Women’s Team) के साथ भी काम कर चुके हैं.
अनुभव और योगदानअभय शर्मा को कोचिंग का लंबा अनुभव (Coaching Experience) है, जो लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए काफी मूल्यवान साबित हो सकता है. उन्होंने अपने करियर के दौरान कई युवा Indian खिलाड़ियों जैसे शुभमन गिल, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल, अवेश खान और यशस्वी जायसवाल के साथ काम किया है, जिनमें से कई आज Team India के अहम सदस्य हैं.
एलएसजी में नए चेहरेएलएसजी ने हाल ही में टॉम मूडी (Tom Moody) को क्रिकेट निदेशक (Director of Cricket) और न्यूजीलैंड के पूर्व Captain केन विलियमसन (Kane Williamson) को रणनीतिक निदेशक (Strategic Director) नियुक्त किया है.
विलियमसन, जो फिलहाल सक्रिय क्रिकेटर हैं, पिछले सीजन की नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद अब IPL में पर्दे के पीछे से अपनी भूमिका निभाएंगे. उनके पास अंतरराष्ट्रीय और लीग क्रिकेट का विशाल अनुभव है, जो टीम की रणनीति और प्रदर्शन दोनों के लिए फायदेमंद साबित होगा.
पिछले दो सीजन में LSG का प्रदर्शन औसत रहा है. IPL 2025 में टीम ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर बड़े निवेश के साथ उम्मीद जताई थी, लेकिन वे उस स्तर पर प्रदर्शन नहीं कर पाए. पंत टीम का हिस्सा बने हुए हैं, लेकिन बेहतर परिणामों की उम्मीद में LSG अपने कोचिंग स्टाफ और टीम रणनीति (Coaching & Strategy) में व्यापक बदलाव कर रही है.
You may also like

एर्दोगन के हाथ लगा बड़ा खजाना, तुर्की में मिला 92 अरब घन मीटर नेचुरल गैस का महाभंडार, जानें कितने अरब है कीमत

गलत परंपरा

रविंद्र जडेजा के CSK से जाने में एमएस धोनी का बड़ा रोल, संजू सैमसन ट्रेड डील में नया ट्विस्ट!

एयरपोर्ट पर खुले में नमाज पर बवाल, BJP ने उठाए सुरक्षा सवाल – हाई सिक्योरिटी जोन में कैसे हुआ यह?

जीजा नेˈ कर डाली ऐसी जिद कि चलती कार से कूदी साली, जानिए पूरा मामला﹒




