अगली ख़बर
Newszop

आज भी देश का निर्माण बिहार के लोग कर रहे हैं: प्रियंका गांधी

Send Push

कटिहार, 8 नवंबर . कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी Saturday को बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के क्रम में कटिहार के कदवा पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने बिहार के पलायन और शिक्षा को लेकर एनडीए Government पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने सीमांचल के कटिहार में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज भी देश का निर्माण बिहार के लोग कर रहे हैं. आज यहां के युवा शिक्षित हैं लेकिन उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है. शिक्षा के लिए, रोजगार के लिए उन्हें पलायन करना पड़ता है.

उन्होंने बिहार में भ्रष्टाचार को लेकर Government को निशाने पर लेते हुए कहा कि आज बिहार में किसी भी काम के लिए रिश्वत देनी पड़ती है. उसी दर्ज पर Government भी अब महिलाओं को एक योजना के तहत 10 हजार रुपये की रिश्वत दे रही है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर यह Government 20 साल से थी, लेकिन आज उन्हें चुनाव के पहले 10 हजार रुपये देना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि महिलाएं खेत से लेकर घर तक में संघर्ष कर रही हैं, लेकिन Government ने कभी महिलाओं पर ध्यान नहीं दिया था. आज जब उन्हें मालूम चला कि जनता नाराज है तो पैसे दे रही हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे वोट बर्बाद नहीं करें. वोट अपने भविष्य को लेकर दें.

उन्होंने छोटे दलों को लेकर कहा कि इस चुनाव में ऐसी पार्टियां भी उतर आई हैं जो भाजपा को फायदा कर सकें. आज Prime Minister कट्टा, बंदूक की बात करते हैं. आज देश के लोगों का मजाक बना रहे हैं. देश के लोगों में इतना विवेक है कि वे पीएम को पहचान रहे हैं. आज भाजपा वोट की चोरी पर उतर गई है क्योंकि वो जान रही है कि ध्यान भटकाने से काम नहीं चल रहा है, धर्म के नाम से भी कुछ लाभ नहीं हो रहा है, तो अब वोट चोरी करने पर उतर आई हैं.

उन्होंने कहा कि आज बिहार के लोग महागठबंधन की Government चाह रहे हैं जो दिन-रात जनता का कार्य करे. महागठबंधन की Government आई तो शिक्षा के संस्थान और उद्योग के लिए 2000 एकड़ भूमि सुरक्षित रखी जाएगी. बिहार में शिक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. एक शिक्षा कैलेंडर भी बनाया जाएगा. इसके अलावा भी कई वादे उन्होंने किए.

एमएनपी/एएस

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें