Mumbai , 28 सितंबर . India और Pakistan के बीच होने वाले एशिया कप के फाइनल मैच को लेकर कोच और पूर्व खिलाड़ियों ने भरोसा जताया कि भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करेगी. उन्होंने भारतीय बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों की प्रशंसा की है.
यशस्वी जायसवाल के कोच ज्वाला सिंह ने से कहा कि फाइनल मैच में India की ही जीत होगी और टीम पूरी तरह से सक्षम है. टीम इंडिया जिस तरह से खेल रही है, उससे लगता है कि Pakistanी खिलाड़ी उनके आसपास भी नहीं पहुंच पाएंगे.
उन्होंने अभिषेक शर्मा की तारीफ की और कहा कि वह फॉर्म में हैं और अच्छी शुरुआत दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभिषेक के अलावा तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन भी मजबूत बल्लेबाज हैं, जिससे टीम की बैटिंग काफी मजबूत है.
कोच ज्वाला सिंह ने कहा, “अभिषेक शर्मा अच्छे रन बना रहे हैं और गेंदबाज भी अच्छा कर रहे हैं. मुझे लगता है ज्यादा परेशानी नहीं होनी चाहिए.”
हालांकि, उन्होंने सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि टी-20 क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है, इसलिए ओवर कॉन्फिडेंस से बचना चाहिए.
पूर्व क्रिकेटर राजेश पवार ने भी टीम इंडिया की प्रशंसा करते हुए कहा कि India ने एशिया कप में Pakistan के खिलाफ पिछले दोनों मैच जीते हैं और उन्हें पूरा भरोसा है कि फाइनल मुकाबला भी India आराम से जीतेगा. उन्होंने कहा, “मैच में अभिषेक शर्मा के बैट से रन आना बहुत जरूरी है, वहीं सूर्यकुमार यादव को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा.”
उन्होंने यह भी कहा कि फील्डिंग इस मैच में सबसे अहम होगी. पूरे टूर्नामेंट में 40-50 कैच छूटे हैं, लेकिन फाइनल में भारतीय फील्डिंग पर बहुत कुछ निर्भर करेगा.
पूर्व विकेटकीपर और कोच विनय सावंत ने कहा कि मैच में अभिषेक शर्मा के अलावा सूर्यकुमार यादव का अहम रोल होगा. यह अच्छी बात होगी कि पिछले दो मैच हमने Pakistan के साथ खेले हैं और इन मुकाबलों में काफी कुछ सीखा है.
–
डीसीएच/एबीएम
You may also like
SBI FD Scheme 2025: पैसा बढ़ाने का सबसे सुरक्षित तरीका, जानें कितना मिलेगा मुनाफा!
मायके में बच्चे पालने में बिजी थी बीवी, दामाद ने कर लिया ससुर संग अफेयर! बोला- वो मुझे सेक्सी…
Dussehra 2025 upay: आपको भी अगर चाहिए धन ही धन तो फिर दशहरा की रात करें आप भी ये उपाय
Ketu Effects In Kundali : कभी बुद्धि भ्रम के कारण दुःख व हानि देता है केतु, तो कभी करता है मालामाल
गठिया अस्थमा और कब्ज का अचूक इलाज` है जिमीकंद. जानिए कैसे करता है ब्लॉकेज और कैंसर कोशिकाओं का खात्मा