Lucknow, 15 अक्टूबर . Samajwadi Party (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने Wednesday को योगी आदित्यनाथ Government पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि Government केवल एनकाउंटर की राजनीति कर रही है ताकि लोगों को डराया जा सके, लेकिन राज्य की कानून-व्यवस्था सुधारने में कोई रुचि नहीं दिखा रही है.
अखिलेश यादव ने कहा, “यह Government एनकाउंटर करवाकर लोगों को भयभीत करना चाहती है. वे यह दिखाना चाहते हैं कि कानून व्यवस्था सुधार ली है, जबकि सच्चाई यह है कि कई निर्दोष इसका शिकार बने हैं. कई मामलों में तो Policeकर्मियों को भी जेल जाना पड़ा है. जैसे जौनपुर में 8-10 Policeकर्मी जेल में हैं.”
अखिलेश यादव ने कहा कि Samajwadi Party की Government बनने पर गोरखपुर और Lucknow के गोमती रिवर फ्रंट पर स्वर्गीय कवि केदारनाथ सिंह की प्रतिमा लगाई जाएगी. उन्होंने कहा, “गोमती रिवर फ्रंट Lucknow की शान है, हम वहां केदारनाथ सिंह जी को सम्मानित करेंगे.”
उन्होंने योगी Government पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि Government सफेद टेबल पर बैठकर काले झूठ बोलती है. गोमती नदी की सफाई की योजना सिर्फ कागजों में है. जो सीवर का पानी गिर रहा है, उसका कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया. योगी Government ‘गोमती रिवाइवल मिशन’ का ढोंग कर रही है.
अखिलेश ने कहा, “जब समाजवादी Government थी, तब हमने गोमती और वरुणा नदी की सफाई का मॉडल बनाया था. वही मॉडल भविष्य में नदियों को स्वच्छ बनाएगा. लेकिन मौजूदा Government नदियों को नहीं, बजट को साफ कर रही है. यह Government केवल योजनाओं के नाम पर पैसा लूटने की तैयारी करती है.”
अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों के प्रति मौजूदा Government कभी ईमानदार नहीं रही. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर प्लेटफॉर्म बनाने का काम अब हो रहा है तो नौ साल पहले क्यों नहीं किया गया?
उन्होंने कहा, “अब तो गरीब सोने की नथुनी भी नहीं खरीद सकता. स्वदेशी का नारा केवल जनता को गुमराह करने के लिए है. Government सच में स्वदेशी के पक्ष में है तो विदेशी वस्तुओं पर टैरिफ क्यों नहीं बढ़ाती?
सपा प्रमुख ने कहा कि अगर एनकाउंटर से कानून व्यवस्था सुधरती तो अखिलेश दुबे जैसे लोगों का भी एनकाउंटर हो चुका होता. उन्होंने आरोप लगाया कि वाल्मीकि समाज के बेटे की हत्या भेदभाव की वजह से हुई, लेकिन Government दोषियों को सजा नहीं दिला रही है. Samajwadi Party की Government बनने पर फिर से किसानों, मंडियों और इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास का काम तेजी से शुरू किया जाएगा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जब उनसे आजम खान की सुरक्षा को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “आजम खान को सुरक्षा मिलनी चाहिए.”
–
वीकेयू/एबीएम
You may also like
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह के निवास पर कांग्रेस का प्रदर्शन, जीतू पटवारी के खिलाफ एफआईआर
निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता लोकतंत्र की असली ताकत : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मप्रः दमोह के ओबीसी मामले में हाईकोर्ट ने कहा- आदेश की बिना प्रमाणित प्रति के पुलिस ने किस आधार पर लगाया एनएसए
जबलपुरः घुन और इल्लियों वाला गेहूँ और चांवल वितरित किये जाने के मामले में उचित मूल्य दुकानें निलंबित
महाकाल मंदिर में दीपावली पर्व को लेकर निर्देश जारी: केवल एक फुलझड़ी जलेगी