लखीसराय, 6 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए Thursday को 121 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान संपन्न हो गया. इस बीच लखीसराय में भारी हंगामा हुआ.
लखीसराय में भाजपा के प्रत्याशी और बिहार के उपChief Minister विजय कुमार सिन्हा के वाहन पर पथराव हुआ. इसके बाद उपChief Minister विजय कुमार सिन्हा का राजद के एमएलसी अजय कुमार सिंह के साथ तीखी नोकझोंक हुई. यह नोकझोंक सड़क पर हुई, जिसके बाद इस घटना का वीडियो social media पर वायरल हो रहा है.
उपChief Minister विजय सिन्हा ने राजद नेता अजय कुमार सिंह पर शराब पीकर हंगामा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राजद नेता ने शराब पी रखी है और हंगामा कर रहे हैं, उनसे शराब की बदबू आ रही है. वे बकवास कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ये गांव के एक बूथ पर कब्जा करने गए थे. जब उन्होंने सुना कि हम आ रहे हैं तो वे भाग गए.
इधर, राजद नेता अजय कुमार सिंह ने कहा कि उनके लोगों ने हमारी गाड़ी रोकी और गुंडागर्दी पर उतर आए. वे चुनाव हार रहे हैं, इसलिए बौखला गए. विजय सिन्हा का चैप्टर बंद हो चुका है. उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि उन पर किसी तरह का हमला नहीं है, ये नाटक कर रहे हैं.
इससे पहले बिहार के उपChief Minister विजय कुमार सिन्हा की गाड़ी पर हमला हुआ. बताया गया कि चुनाव प्रचार के सिलसिले में उनका काफिला इलाके से गुजर रहा था. इस दौरान कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर कीचड़ फेंक दिया और नारेबाजी की. उपChief Minister ने कहा कि यह घटना खुडियाडी गांव की है. यहां सही तरीके से व्यवस्था नहीं की गई थी.
उन्होंने कहा कि उनकी गाड़ी पर जूते फेंके गए और पथराव किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि यह काम राजद के गुंडों ने किया है. विजय सिन्हा ने कहा कि सत्ता में आए बिना ही ये लोग गुंडागर्दी पर उतर आए हैं.
–
एमएनपी/डीकेपी
You may also like

ये गलती छीन लेगी 1 साल के लिए फ्री मिला ChatGPT GO का सब्सक्रिप्शन, Reddit यूजर ने किया सावधान

7 नवंबर 2025 कर्क राशिफल : आर्थिक लाभ से घर आएंगी खुशियां, पत्नी से तकरार संभव

Stocks to Buy: आज Redington और CCL Products समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के सिग्नल

डोनाल्ड ट्रंप अगले साल आएंगे भारत! व्यापार वार्ता के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिया बड़ा बयान, PM मोदी की जमकर तारीफ

7 नवंबर 2025 वृषभ राशिफल: आज मनचाही सफलता से खुलेगी किस्मत, दूर होंगे पुराने मनमुटाव




