फिरोजाबाद, 2 मई . उत्तर भारत के कई हिस्सों में शुक्रवार सुबह से ही तेज हवाओं के बीच मूसलाधार बारिश हो रही है. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो मनरेगा मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि एक मजदूर घायल हुआ है.
मामला थाना नसीरपुर क्षेत्र के कुतकपुर गांव का है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह एक ही गांव के 15 मनरेगा मजदूर एक साथ काम करने के लिए निकले थे, तभी आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई. इस बीच अचानक आकाशीय बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आने से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा, एक मजदूर घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतकों के परिवार में मातम पसर गया है. साथ ही पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इससे पहले, 1 मई को उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में अचानक मौसम ने करवट ली. गोरखपुर, बस्ती समेत कई जिलों में तेज आंधी, तूफान, बारिश के साथ आकाशीय बिजली भी गिरी.
फिरोजाबाद में भी बिजली की गरज, तेज हवाओं और फिर भारी बारिश के चलते स्थानीय निवासियों में अफरा-तफरी मची रही. सुबह रोशनी काफी कम रही और दैनिक कार्य प्रभावित हुए. सीएम योगी ने इसका संज्ञान लेते हुए प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों को मौके पर जाकर जनहानि के सर्वे करने के निर्देश दिए.
साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेमौसम बारिश, आंधी, तूफान और आकाशीय बिजली से होने वाली जनहानि का मुआवजा 24 घंटे के भीतर देने के निर्देश दिए हैं.
इस बीच, दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में शुक्रवार सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया. तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश और आंधी-तूफान को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. इस कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाली और यहां उतरने वाली कई फ्लाइट्स पर भी इसका असर पड़ा है. कई फ्लाइट्स को या तो रद्द कर दिया गया है या फिर उन्हें डायवर्ट किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ घंटों में उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी भारत के कई हिस्सों में तेज आंधी, बिजली गिरने और भारी बारिश की संभावना जताई गई है. विशेष रूप से उत्तर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, दक्षिण गंगा तटीय पश्चिम बंगाल और उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश में खराब मौसम की चेतावनी दी गई है.
–
एफएम/एएस
The post first appeared on .
You may also like
ई-क्लीनिक के माध्यम से 3,800 से अधिक गांवों तक पहुंचेगी स्वास्थ्य सेवा, साझेदारी पर हस्ताक्षर
यूट्यूब ने भारतीयों को बनाया करोड़पति, 3 साल में 21,000 करोड़ रुपये दिए
मजे के लिए शुरू किया काम, अब कमा रहे हैं करोड़ों! कपकेक बनाने के व्यवसाय से बदली किस्मत
ट्रेन के टॉयलेट से मिली गांजे की बड़ी खेप, सुरक्षा बलों में हड़कंप
भारत-पाकिस्तान युद्ध: पाकिस्तान पर भय का साया! 29 जिलों में एयर सायरन लगाने का आदेश; पहलगाम हमले के बाद सावधानी