Lucknow, 4 अक्टूबर . Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा Government पर लोकतंत्र की हत्या करने और संविधान विरोधी कार्य करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बरेली जा रहे Samajwadi Party के प्रतिनिधिमंडल को Police द्वारा रोकना निंदनीय है. यह Government अपनी नाकामी छुपाने के लिए तानाशाही का सहारा ले रही है.
अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले दिनों भी राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के नेतृत्व में जा रहे प्रतिनिधिमंडल को रोका गया था. उनके निर्देश पर बरेली जाने वाले दूसरे प्रतिनिधिमंडल को भी जगह-जगह Police ने रोक दिया. सपा प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्य बरेली के डीआईजी और कमिश्नर से मुलाकात कर शांति बहाली की दिशा में पहल करना था, लेकिन जिलाधिकारी ने निषेधाज्ञा का हवाला देकर उन्हें रोक दिया.
उन्होंने बताया कि Police ने वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पाण्डेय, सांसद हरेन्द्र मलिक, इकरा हसन, जियाउर्रहमान बर्क, मोहिबुल्लाह नदवी, नीरज मौर्य, पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव, प्रवीण सिंह ऐरन, जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, विधायक अताउर्रहमान और शहजिल इस्लाम अंसारी सहित कई नेताओं को घरों में बंद कर दिया.
आगरा की घटना का उल्लेख करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी और मकानों-दुकानों पर बुलडोजर चलाना Government की दमनकारी नीति का उदाहरण है. विपक्ष को पीड़ित परिवारों से मिलने से रोककर भाजपा ने अपने काले कारनामों पर पर्दा डालने का काम किया है. बरेली की जनता पर दमनचक्र चलाकर भाजपा कुछ हासिल नहीं कर पाएगी. पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) जाग चुका है और उनकी एकजुटता के सामने भाजपा का अन्याय टिकने वाला नहीं है.
अखिलेश यादव ने दावा किया कि 2027 के चुनावों में भाजपा Government का सूपड़ा साफ होना तय है.
–
विकेटी/पीएसके
You may also like
अलग-अलग पूजा पद्धति में दिखती है हमारी विविधता की सुंदरता : शिल्पी
भव्य दुर्गा पूजा कार्निवल में झलकी बंगाल की सांस्कृतिक विरासत, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी बजाया ढाक
चाणक्य नीति: किन लोगों की मदद से बचना चाहिए?
जहरीले सांप होते हैं ये 3 लोग,` ये मर भी रहे हो तो इनकी मदद मत करना
Stocks to Buy: आज Atlantaa और V-Mart Retail समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के संकेत