Patna, 14 अक्टूबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं, जिसमें 10 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं.
सबसे चौंकाने वाला नाम विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव का है, जिन्हें Patna साहिब सीट से हटाकर रत्नेश कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया गया है. भाजपा आलाकमान के इस फैसले ने बिहार की सियासत में हलचल मचा दी है.
नंदकिशोर यादव ने टिकट कटने पर पार्टी के प्रति निष्ठा जताते हुए कहा, “मैं भारतीय जनता पार्टी के निर्णय के साथ हूं. पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है, और मुझे कोई शिकायत नहीं है. नई पीढ़ी का स्वागत और अभिनंदन है. Patna साहिब की जनता ने मुझे लगातार सात बार विजयी बनाया, उनका स्नेह और प्यार मैं कभी नहीं भूलूंगा.”
वहीं, बीजेपी ने दीघा सीट से संजीव चौरसिया को उम्मीदवार बनाया है, जिसके बाद उनके समर्थकों ने Patna में जश्न मनाया. चौरसिया ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मैं केंद्रीय नेतृत्व, राज्य नेतृत्व, और दोनों उप Chief Minister के अलावा विनोद तावड़े और धर्मेंद्र प्रधान का आभार व्यक्त करता हूं. दीघा की जनता का विशेष आभार, जिनके समर्थन से मुझे तीसरी बार एनडीए उम्मीदवार के रूप में जनसेवा का अवसर मिला है. मैं अभी भावुक हूं.”
वहीं, बीजेपी एमएलसी संजय मयूख ने उम्मीदवारों की सूची पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “आज 71 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है, जिसमें सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा जैसे बड़े नाम शामिल हैं. एनडीए में मजबूत गति है, और गठबंधन पूरी तरह एकजुट है. हम 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और अधिकांश सीटों पर जीत हासिल करने का लक्ष्य रखते हैं.”
बीजेपी की इस सूची में नए चेहरों को मौका देकर पार्टी ने युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने का संदेश दिया है. हालांकि, वरिष्ठ नेताओं के टिकट कटने से कुछ क्षेत्रों में असंतोष की आशंका है.
–
एकेएस/एबीएम
You may also like
मठिया में रुद्र महायज्ञ और रामलीला मंचन से गूंजा भक्ति का स्वर
देवा मेला में डॉ. रश्मि उपाध्याय के लोकगीतों की मनोहारी प्रस्तुति
फ्रांस के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति मैक्रों की पेंशन सुधार योजना को 2027 तक किया स्थगित
हमास ने नवंबर 2023 में ही कर दी थी विपीन जोशी की हत्या, पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा
दूसरी पत्नी की मौत से आहत पति ने फांसी लगाकर दी जान, एक साथ उठे दोनों शव