नोएडा, 2 अक्टूबर . नोएडा Police ने लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में ठगी में उपयोग होने वाला सामान बरामद किया गया है, जिसमें 50,000 नकद, 20 मोबाइल फोन, 128 एटीएम कार्ड, 77 सिमकार्ड, पासबुक, चेकबुक, क्यूआर कोड और एक मोटर साइकिल शामिल है.
Police के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फैयाज आलम और आकाश कुमार के रूप में हुई है. दोनों मूल रूप से बिहार के सारण जिले के ग्राम सलीमापुर के रहने वाले हैं और फिलहाल नोएडा के बहलोलपुर क्षेत्र में रह रहे थे.
Police ने इन्हें एफएनजी रोड से गिरफ्तार किया. Police पूछताछ में इनसे चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. आरोपी विभिन्न social media प्लेटफॉर्म से देशभर के लोगों का आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर और अन्य व्यक्तिगत जानकारी जुटाते थे.
इसके बाद खुद को Bengaluru स्थित किसी प्राइवेट कंपनी का कर्मचारी बताकर लोगों को लोन दिलाने का झांसा देते थे. वे व्हाट्सएप पर आधार, पैन और बैंक स्टेटमेंट मंगवाते थे और फिर अलग-अलग शुल्क के नाम पर पैसे वसूलते थे. जैसे रजिस्ट्रेशन फीस 299 रुपए, ईसीएस इन हैंड 399 रुपए इंश्योरेंस व GST 2,400 से 3,200 रुपए तक. लोगों से ठगे गए पैसे को ये आरोपी यूपीआई वॉलेट और बैंक खातों के जरिए निकाल लेते थे.
इसके अलावा ये लोगों के नाम पर बैंक अकाउंट खुलवाकर सिम कार्ड भी हासिल करते थे, जिन्हें आगे ठगी और यूपीआई ट्रांजैक्शन के लिए इस्तेमाल किया जाता था. जब Police ने बरामद मोबाइल फोन की जांच की तो उनमें सैकड़ों लोगों की चैट हिस्ट्री और व्यक्तिगत डेटा मौजूद मिला. थाना सेक्टर-113 ने मुकदमा दर्ज किया है. Police अब आरोपियों के नेटवर्क और इससे जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश में जुट गई है.
–
पीकेटी/एसके
You may also like
महाराष्ट्र सरकार किसानों के साथ: उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
बालको नगर में धूमधाम से मनाया गया रामलीला व दशहरा महोत्सव, इंद्रधनुषी आतिशबाजी ने मोहा मन
क्या आप भी हो जाते हैं` गुस्से` में बेकाबू ?…आपके ग्रह भी हो सकते हैं इसकी वजह…ये ज्योतिषीय उपाय आपकी कर सकते हैं मदद
अच्छी बात नहीं सीढ़ियां चढ़ते समय हांफना,` हो सकता है इस गंभीर बीमारी का संकेत
1936 में जन्म और 1936 में ही` मौत फिर भी उम्र 70 साल? सबको चकरा देती है ये पहेली