नई दिल्ली, 8 मई . सोने के खरीदारों के लिए खुशखबरी है और गुरुवार को सोने के दाम में 1,400 रुपए से अधिक की गिरावट देखी गई.
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 1,402 रुपए घटकर 96,024 रुपए हो गया है, जो कि इससे पहले 97,426 रुपए प्रति 10 ग्राम था. 22 अप्रैल को 24 कैरेट सोने का भाव 1,00,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था.
वहीं, 22 कैरेट सोने का दाम कम होकर 93,720 रुपए प्रति 10 ग्राम, 20 कैरेट सोने की कीमत कम होकर 85,460 रुपए प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोने का भाव कम होकर 77,780 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
सोने की कीमतों में कमी आने की वजह इंटरनेशनल बाजार में दाम गिरना है. सोना 1.42 प्रतिशत गिरकर 3,343 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है. इससे पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का दाम 3,400 डॉलर प्रति औंस पर था.
चांदी की कीमत में भी कमी देखने को मिली है. एक किलो चांदी का भाव 1,174 रुपए कम होकर 94,600 रुपए प्रति किलो हो गया है. इससे पहले चांदी का दाम 95,774 रुपए प्रति किलो था.
कामा ज्वेलरी के एमडी कोलिन शाह ने कहा कि वैश्विक तनाव के कारण मध्यम अवधि में सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है. 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 96,000 रुपए से 97,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के बीच रहने की संभावना है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने का दाम 3,400 डॉलर प्रति औंस से 3,500 डॉलर प्रति औंस के बीच रह सकता है.
इस साल की शुरुआत से अब तक सोने की कीमतों में 26 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है. 24 कैरेट के सोने का दाम 1 जनवरी को 76,162 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जो कि 8 मई को 96,024 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है.
वहीं, चांदी ने इस साल की शुरुआत से अब तक करीब 10 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. चांदी का दाम 1 जनवरी को 86,017 रुपए प्रति किलो पर था, जो कि 8 मई को 94,600 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है.
–
एबीएस/
The post first appeared on .
You may also like
बीसीसीआई धर्मशाला में बी प्राक की प्रस्तुति के साथ भारतीय सशस्त्र बलों को सलाम करेगा
राजस्थान में शादी की खुशियों में पसरा मातम! बारात ले जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 5 की मौत और 25 से अधिक घायल
हमारे प्रधानमंत्री ने कौटिल्य के दर्शन को व्यवहार में उतारा है : उपराष्ट्रपति धनखड़
प्लेऑफ में जगह पक्की करने उतरेगी आरसीबी, एलएसजी के लिए आखिरी मौका
लोकल स्टार्टअप और एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए सरकार और हाफेल इंडिया ने समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर