विरार, 27 अगस्त . महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार पूर्व इलाके में स्थित रमाबाई अपार्टमेंट का Wednesday सुबह एक हिस्सा ढह गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हादसे में अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 11 से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों में एक साल का बच्चा भी शामिल है.
जानकारी के मुताबिक, इमारत का एक हिस्सा बगल की चॉल पर गिर गया, जिसके चलते चॉल में रह रहे कई लोग मलबे में दब गए. इससे पास की एक और इमारत को भी नुकसान पहुंचा है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. वसई विरार शहर महानगरपालिका के अतिरिक्त आयुक्त दीपक सावंत ने को बताया कि इमारत का आधा हिस्सा ढह गया था. इसमें लगभग 12 फ्लैट थे. रात से रेस्क्यू टीम काम कर रही है.
घटना की सूचना मिलते ही वसई-विरार महानगरपालिका की टीमें, दमकल विभाग, एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचे. युद्धस्तर पर बचाव कार्य शुरू किया गया. एनडीआरएफ अधिकारियों ने बताया कि अब तक 11 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, जिनमें से 6 लोग घायल हैं और उन्हें विरार व नालासोपारा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
वसई-विरार शहर महानगरपालिका के सहायक आयुक्त गिल्सन घोन्साल्वीस ने बताया कि घटना सुबह करीब 4:35 बजे हुई. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल, फायर ब्रिगेड, और आपदा प्रबंधन दल ने तुरंत युद्धस्तर पर बचाव अभियान शुरू किया. अब तक 11 लोगों को मलबे से सुरक्षित निकालकर विरार और नालासोपारा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. घोन्साल्वीस ने कहा, “मलबे में कितने लोग फंसे हैं, यह अभी स्पष्ट नहीं है.”
स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल को सील कर दिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इमारत की पुरानी स्थिति और संरचनात्मक कमजोरी इस हादसे का कारण हो सकती है. बचाव अभियान अभी भी जारी है.
–
डीसीएच/
You may also like
Government Jobs: दिल्ली हाई कोर्ट अटेंडेंट भर्ती के लिए दसवीं पास कर सकता है आवेदन
'गणपति की कृपा ही सब कुछ', लालबागचा राजा के दर्शन के बाद भावुक हुए श्रद्धालु
दिल्ली : शाहदरा साइबर पुलिस ने स्टॉक ट्रेडिंग घोटाले का किया भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार
Rajasthan: डोटासरा का बड़ा बयान, दिल्ली से लिया जा रहा फीडबैक, CM भजनलाल शर्मा की कुर्सी जाना तय
Viral Video : OMG! सांप को शैंपू से रगड़ रगड़ कर नहलाते नजर आया शख्स, वीडियो हो रहा वायरल