Mumbai , 7 नवंबर . एक्ट्रेस और सिंगर सुलक्षणा पंडित के गुजरने के बाद हर आंख नम है. Friday को उनके अंतिम संस्कार में Bollywood की कई हस्तियों को देखा गया. Actress पूनम ढिल्लों ने अंतिम संस्कार में पहुंचकर एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि अर्पित की.
पूनम ढिल्लों और फिल्ममेकर अशोक पंडित सुलक्षणा पंडित के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. से बातचीत में पूनम ढिल्लों ने कहा, “उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी कुछ सहन किया. उनकी फिल्में और गाने बहुत पसंद किए गए थे. मुझे लगता है कि वो बहुत कुछ डिजर्व करती थीं. उनके भाई और बहन विजेता ने उनकी बहुत सेवा की. मैं हमेशा उनसे कहती थी कि विजेता जैसी बहन हर किसी को मिले, बस अब भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.”
सुलक्षणा पंडित 70 के दशक की बेहतरीन कलाकार थीं. लेकिन, एकतरफा प्यार से उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई. सुलक्षणा ने करियर की शुरुआत साल 1975 में फिल्म ‘उलझन’ से की थी. इस फिल्म में संजीव कुमार लीड रोल में थे. सेट पर दोनों की बातचीत होने लगती और मन ही मन सुलक्षणा संजीव कुमार को अपना दिल दे बैठी. उस वक्त संजीव हेमा मालिनी से प्यार करते थे और हेमा मालिनी धर्मेंद्र से प्यार करती थी.
हेमा मालिनी ने संजीव कुमार के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. हेमा के प्रस्ताव ठुकराने से संजीव कुमार पूरी तरह टूट चुके थे. उस वक्त सुलक्षणा ने उन्हें संभाला था. दोनों अच्छे दोस्त थे, हर सुख-दुख को बांटते थे.
एक दिन मौका देखकर सुलक्षणा ने संजीव कुमार से दिल की बात कह दी. माना जाता है कि संजीव कुमार ने एक्ट्रेस का प्रपोजल ठुकरा दिया, जिससे वो बुरी तरीके से टूट गईं.
उन्होंने शूटिंग पर जाना बंद कर दिया और खुद को घर में कैद कर लिया था. कौन जानता था कि जिस दिन संजीव कुमार ने दुनिया को अलविदा कह दिया था, उसी दिन सुलक्षणा भी हमेशा के लिए सो जाएंगी.
6 नवंबर 1985 को संजीव कुमार का निधन हुआ था, और बीते Thursday उनकी पुण्यतिथि पर सुलक्षणा ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया.
–
पीएस/एबीएम
You may also like

प्री प्लान मर्डर... UPSC छात्र की हत्या में ब्लैकमेलिंग थ्योरी को परिवार ने नकारा

पाकिस्तान ने साल 1998 के बाद कोई परमाणु टेस्ट नहीं किया... भारत के आरोपों से बौखलाई शहबाज सरकार, उगला जहर

Cricket In La Olympics 2028: ओलंपिक में 128 साल बाद होगी क्रिकेट, नोट कर लीजिए कितनी टीमें खेलेंगी

भारतीय रेलवे की अगली पीढ़ी की नींव तैयार कर रही हैं वंदे भारत ट्रेन : पीएम मोदी

Taurus Love Horoscope 2026 : वृषभ राशि के लव लाइफ में आएंगे उतार-चढ़ाव, शनि की दृष्टि से रहें सतर्क




