Next Story
Newszop

शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता आनंद दुबे ने भारत-पाकिस्तान मैच से पहले टीवी तोड़कर जताया विरोध

Send Push

Mumbai , 14 सितंबर . Dubai में भारत-Pakistan के बीच एशिया कप में आयोजित होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर Mumbai में शिवसेना (यूबीटी) के नेता आनंद दुबे ने टीवी तोड़कर विरोध जताया.

भारत-पाक मैच के विरोध में Mumbai में शिवसेना (यूबीटी) कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया. कई टीवी तोड़े गए, दावा किया कि वे भारत-पाक का मैच नहीं देखेंगे.

शिवसेना (यूबीटी) के नेता आनंद दुबे ने इस मैच का कड़ा विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि India को Pakistan के खिलाफ क्रिकेट मैच नहीं खेलना चाहिए. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि इस हमले में हमारी माताओं-बहनों का सुहाग उजाड़ा गया. क्या वे इस मैच को टीवी पर देख सकती हैं? देश की भावना के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि हम Dubai में भारत-Pakistan मैच के आयोजन का विरोध करते हैं. इस मैच की कोई जरूरत नहीं है. हम India Government से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने और बीसीसीआई को उसी अनुसार निर्देश देने का आग्रह करेंगे.

आनंद दुबे ने कहा कि हम क्रिकेट का बहुत सम्मान करते हैं, लेकिन Pakistan के साथ क्रिकेट नहीं खेल सकते हैं. खून और खेल एक साथ नहीं हो सकता है. भारतीय क्रिकेट टीम को Pakistan के खिलाफ होने वाले मैच का बहिष्कार करना चाहिए.

उन्होंने दावा किया अगर बीसीसीआई को पैसा चाहिए तो हम सभी लोग चंदा भेजना शुरू कर देते हैं. 140 करोड़ देशवासियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कैसे सह सकते हैं?

दुबे ने भारतीय क्रिकेटरों से अपील की है कि वे Pakistan के साथ क्रिकेट मैच न खेलें, अगर खेलेंगे तो विरोध करेंगे. हम टीवी पर मैच नहीं देखेंगे.

उन्होंने कहा कि जब तक भारत-Pakistan मैच होता रहेगा, तब तक टीवी फूटते रहेंगे. उन्होंने भारतीय क्रिकेटरों से मांग की है कि वे Pakistan के खिलाफ होने वाले मैच से पहले Dubai छोड़कर India लौट आएं. एयरपोर्ट पर हम भारतीय लोग उनका स्वागत करेंगे और सम्मान करेंगे. किसी भी तरह से वे टॉस में शामिल न हों.

डीकेएम/एएस

Loving Newspoint? Download the app now