मैहर, 11 सितंबर . केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान Thursday को Madhya Pradesh के मैहर पहुंचे, जहां उन्होंने किसानों को स्वदेशी अपनाने का संदेश दिया.
Madhya Pradesh के पूर्व Chief Minister और वर्तमान में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मैहर में गर्भरा कृषि बीज भंडार का निरीक्षण किया और किसानों की स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान मंत्री ने कहा, “किसान को मजबूत बनाना ही हमारी प्राथमिकता है.”
कार्यक्रम के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने उपस्थित लोगों को स्वदेशी अपनाने की शपथ भी दिलाई और देश की कृषि व्यवस्था को आत्मनिर्भर बनाने की बात कही. उन्होंने यह भी कहा, “स्वदेशी बीजों और तकनीकों के जरिए हम खेती को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं.”
उन्होंने कहा, “खाद की कमी को लेकर सरकार पूरी तरह सजग है और जल्द ही इसका समाधान सुनिश्चित किया जाएगा.” कार्यक्रम के अंत में मंत्री ने मैहर की जनता को विकास की नई योजनाओं का भरोसा भी दिलाया.
इसके बाद उन्होंने मां शारदा देवी के दर्शन किए और मां के दरबार में प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना की. दर्शन के बाद शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए मैहर के समग्र विकास, लोक निर्माण और खाद की किल्लत जैसे अहम मुद्दों पर भी चर्चा की.
इससे पहले शिवराज सिंह सतना पहुंचे, जहां उन्होंने वन नेशन-वन इलेक्शन पर अपनी बात रखी. उन्होंने Lok Sabha और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की वकालत की. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि बार-बार होने वाले चुनावों से देश के विकास में सबसे बड़ी बाधा है. चुनावों के कारण आचार संहिता लगती है, विकास कार्य ठप हो जाते हैं, अनावश्यक पैसे खर्च होते हैं और पर्यावरण भी प्रदूषित होता हैं. देश के विकास के लिए दूरगामी निर्णय नहीं हो पाते. चुनाव जीतने के लिए कई बार ऐसी घोषणाएं की जाती हैं जो कि व्यावहारिक नहीं होती हैं.
–
डीकेपी/
You may also like
फिलीपींस में आया 7.6 तीव्रता का जोरदार भूकंप, सुनामी का अलर्ट जारी
सोने की कीमतों में भारी गिरावट! चांदी ने लगाई रिकॉर्ड उछाल, जानिए आज के ताजा रेट
अगर आप भी लोन लेने की सोच रहे हैं तो जानिए , पर्सनल लोन और PPF लोन में कौन सा है आपके लिए बेहतर
100 रोटी 6 देसी मुर्गे 10 लीटर दूध` अकेले चट कर जाता था ये पहलवान आज तक नहीं हारी एक भी लड़ाई
अब कोर्ट केस भी संभालेगा AI? सालों तक नहीं अटकेंगे मामले, लॉ स्टूडेंट्स समझ लें नया सिस्टम